पटना: आरजेडी के पोस्टर के जवाब में जेडीयू ने एक नया पोस्टर जारी किया है. जिसमें लालू प्रसाद यादव के पशुपालन घोटाला, अलकतरा घोटाला सहित कई घोटालों का जिक्र है. साथ ही लालू के परिवारवाद पर भी निशाना साधा गया है. जेडीयू के पोस्टर पर आरजेडी ने भी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार सृजन घोटाला सहित 40 घोटालों के सरदार हैं.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जनता सब जानती है. सीएम कुछ भी कर ले जनता के दिलों में लालू यादव और तेजस्वी यादव ही राज करेंगे. वहीं, पोस्टर की लड़ाई पर उन्होंने कहा कि इसे आरजेडी ही समाप्त करेगी. उन्होंने कहा कि जेडीयू खुद घोटालों में संलिप्त है और दूसरों पर आरोप लगा रही है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू ने इस जंग को जारी किया है और हम इसे खत्म करेंगे.
बिहार में पोस्टर सियासत
बता दें कि बिहार में पोस्टर पर सियासत जारी है और लगातार जेडीयू और आरजेडी एक दूसरे पर पोस्टर के जरिए हमला कर रही है. आरजेडी की तरफ से पोस्टर जारी की गई थी और अब उसका जवाब जेडीयू की तरफ से पोस्टर जारी कर दिया गया है. बता दें कि पटना के इनकम टैक्स और डाकबंगला चौराहे पर पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के घोटाले का जिक्र है और उसी को लेकर आरजेडी ने भी निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें:- पोस्टर के जरिए 'तीर' का लालू पर निशाना, 'लूटता रहा बिहार, संपत्ति अर्जन में मस्त परिवार'