पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब 2005 में सरकार में आए थे, तब उस समय उन्होंने 3सी यानी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से कोई समझौता नहीं करेंगे. इसका उन्होंने नारा दिया था. साथ ही उन्होंने जीरो टॉलरेंस की बात कही थी. इस वजह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में उन दिनों बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर अपराधियों को धर दबोचा भी जा रहा था.
बिहार में इन दिनों लगातार लूट चोरी हत्या डकैती जैसी वारदात को अपराधी आसानी से अंजाम दे रहे है. पिछले 15 दिनों में राजधानी पटना में 18 से ज्यादा चोरी की घटनाएं हुई हैं. इन मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के तरफ से लगातार थानेदारों को गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया जा रहा है. इसके बावजूद भी चोरी हत्या जैसी घटनाओं में कमी नहीं हो रही है.
बिहार में अपराधियों की बहार
कल देर दोपहर अपराधियों ने राजधानी पटना के खाजकला थाना अंतर्गत जमीन कारोबारी को गोली मार दी. पुलिस अब तक अपराधी को नहीं गिरफ्तार कर पाई है. विगत 23 अगस्त को राजधानी पटना के बेउर थाना अंतर्गत दिनदहाड़े अपराधियों ने कारबाइन से गोलियो की बौछार कर दी थी. इस मामले में एक महीना बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है.
पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस में डकैती
बिहार में अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि सोमवार को पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस में हथियार से लैस अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. कई यात्रियों को बंधक बनाकर 6 के संख्या में हथियारबंद अपराधी ने चलती ट्रेन में डाका डाला दिया. अपराधियों ने कई यात्रियों से मोबाइल, पैसे और ज्वेलरी की लूटपाट की. इन मामलों में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस की माने तो अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या कहते हैं बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
बिहार में इन दिनों बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में महा जंगलराज हो गया है. बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो गया. हत्या, लूट, अपहरण चोरी जैसे वारदात में लगातार वृद्धि हो रही है. अब समय आ गया है कि डबल इंजन की सरकार की विदाई तय है.
विपक्ष के आरोप बेबुनियाद
विपक्ष की तरफ से लगाए गए आरोप पर बीजेपी के प्रवक्ता और पूर्व विधायक संजय टाइगर ने कहा कि विपक्ष जो आरोप लगा रही वह बेबुनियाद है. क्या लालू- राबड़ी के शासनकाल को राजद भूल गई है दिन के उजाले में भी आम जनता घर से निकलने से परहेज करते थे. सरकार पर झूठा आरोप लगाकर विपक्षी सत्ता पाना चाहती है.
'सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम'
जदयू नेता अजय आलोक ने कहा कि बिहार सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है. पूरी तरह से अपराध पर अंकुश लगाना मुमकिन नहीं है. लेकिन अपराध पर कैसे लगाम लगाई जा सके. इस पर हम काम कर रहे हैं. अपराधी जरूर घटना को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन जल्द से जल्द पुलिस अपराधियों को पकड़ भी रही है और उन्हें उचित सजा भी दिलवाई जा रही है. अजय आलोक ने आरोप लगाया कि झूठे बयानबाजी करके राजद सत्ता पाना चाहती है और चाहती है कि फिर से सत्ता में आकर लूट की मंडी लगाई जा सके.