ETV Bharat / state

RJD की नीतीश सरकार से मांग- 'बिहार में पूरी तरह लागू हो पंचायती राज व्यवस्था'

आरजेडी के वरिष्ठ नेता वृषिण पटेल (RJD Senior Leader Brishin Patel) ने आरजेडी कार्यालय में कहा कि 'बिहार में पंचायती राज व्यवस्था लागू होनी चाहिए. जब तक पंचायत के पूरे अधिकार जनप्रतिनिधियों को नहीं मिलेंगे, तब तक महात्मा गांधी का जो सपना था पंचायती राज व्यवस्था का, वह पूरा नहीं होगा.'

आरजेडी के वरिष्ठ नेता वृषिण पटेल
आरजेडी के वरिष्ठ नेता वृषिण पटेल
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 3:21 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता वृषिण पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने नीतीश सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार में पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj System in Bihar) लागू होनी चाहिए. जब तक पंचायत प्रतिनिधियों को पूरा अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक पंचायत में पूरी तरह से विकास नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- RJD का पोस्टर प्रहार: कुर्सी के लिए कुछ भी करेंगे नीतीश कुमार .. लेकिन 'झुकेगा नहीं...'

''पिछली बार भी बिहार सरकार ने नल जल योजना की शुरुआत की थी और सारा अधिकार अधिकारियों के पास था. यही कारण रहा कि इस योजना में जब भ्रष्टाचार हुआ तो अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि जनप्रतिनिधियों को जेल की हवा खानी पड़ी. जब तक पंचायत के पूरे अधिकार जनप्रतिनिधियों को नहीं मिलेगा, तब तक महात्मा गांधी का जो सपना था पंचायती राज व्यवस्था का वह पूरा नहीं होगा.''- वृषिण पटेल, वरिष्ठ नेता, आरजेडी

MLC चुनाव के लिए खेला दांव: बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव है. राष्ट्रीय जनता दल भी चुनावी मैदान में है. कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधियों के अधिकारों की याद अब उन्हें आने लगी है, क्योंकि इस चुनाव में जनप्रतिनिधि ही वोटर हुआ करते हैं. निश्चित तौर पर राजद ने अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं और अब राष्ट्रीय जनता दल को जनप्रतिनिधि का अधिकार और हक भी याद आने लगा है. अब देखना यह है कि जिस तरह राष्ट्रीय जनता दल के लोग जनप्रतिनिधियों के हक की बात कर उन्हें अपने और आकर्षित करना चाहते हैं, उससे आरजेडी को कितना फायदा होता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता वृषिण पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने नीतीश सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार में पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj System in Bihar) लागू होनी चाहिए. जब तक पंचायत प्रतिनिधियों को पूरा अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक पंचायत में पूरी तरह से विकास नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- RJD का पोस्टर प्रहार: कुर्सी के लिए कुछ भी करेंगे नीतीश कुमार .. लेकिन 'झुकेगा नहीं...'

''पिछली बार भी बिहार सरकार ने नल जल योजना की शुरुआत की थी और सारा अधिकार अधिकारियों के पास था. यही कारण रहा कि इस योजना में जब भ्रष्टाचार हुआ तो अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि जनप्रतिनिधियों को जेल की हवा खानी पड़ी. जब तक पंचायत के पूरे अधिकार जनप्रतिनिधियों को नहीं मिलेगा, तब तक महात्मा गांधी का जो सपना था पंचायती राज व्यवस्था का वह पूरा नहीं होगा.''- वृषिण पटेल, वरिष्ठ नेता, आरजेडी

MLC चुनाव के लिए खेला दांव: बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव है. राष्ट्रीय जनता दल भी चुनावी मैदान में है. कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधियों के अधिकारों की याद अब उन्हें आने लगी है, क्योंकि इस चुनाव में जनप्रतिनिधि ही वोटर हुआ करते हैं. निश्चित तौर पर राजद ने अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं और अब राष्ट्रीय जनता दल को जनप्रतिनिधि का अधिकार और हक भी याद आने लगा है. अब देखना यह है कि जिस तरह राष्ट्रीय जनता दल के लोग जनप्रतिनिधियों के हक की बात कर उन्हें अपने और आकर्षित करना चाहते हैं, उससे आरजेडी को कितना फायदा होता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.