पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में शुरू हुई जांच का स्वागत किया है. मामले में मंगलवार को पटना में सुशांत के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद पटना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सुशांत सिंह सुसाइड मामले में जांच की मांग कर रहे थे. वहीं अब दिवंगत अभिनेता के परिजनों ने ही एफआईआर दर्ज करा दी है. तब पुलिस को घटना की निष्पक्षता से जांच कर पूरे प्रकरण का खुलासा करना चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि इतने प्रतिभाशाली अभिनेता ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया.
चर्चित मामले में नया मोड़
- सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है. वहीं पटना में सुशांत के परिजनों द्वारा उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसके बाद इस चर्चित मामले में नया मोड़ आ गया है.