ETV Bharat / state

CM के परिवार वाले बयान पर RJD का जवाब, बैनर पर लिखा- 'बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार'

सीएम नीतीश ने 'हमारे लिए पूरा बिहार परिवार' वाला बयान क्या दिया, राजद ने चंद घंटे में ही जवाब दे दिया. आरजेडी ने बैनर लगाकर लिख दिया कि 'बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार'. पढ़ें विशेष रिपोर्ट.

Lalu Prasad Yadav
Lalu Prasad Yadav
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 9:54 AM IST

पटनाः बिहार की राजनीति के सूखे पिच पर अब जबरदस्त खेल शुरू हो गया है. नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपनी बयानबाजी से लगातार चौके-छक्के मार रहे हैं. वहीं, काफी वक्त से मैदान से बाहर रहे बिहार की राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी जवाब में आग उगल रहे हैं. अब राजद ने नीतीश कुमार के 'पूरा बिहार परिवार' वाले बयान का जवाब अपने ही अंदाज में दिया है. बैनर लगवाकर ऐलान कर दिया है कि 'बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार'.

यह भी पढ़ें- हमारे लिए पूरा बिहार परिवार, उनके लिए परिवार ही बिहार- CM नीतीश

बता दें कि राजद प्रमुख लालू यादव की बिहार की राजनीति में सशरीर एंट्री होते ही बिहार के सीएम नीतीश पुराने फॉर्म में दिखाई देने लगे हैं. सोमवार को उपचुनाव के प्रचार से पटना लौटकर नीतीश कुमार ने लालू यादव, उनकी सरकार तथा परिवार पर तीखा हमला किया व तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि हम लोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है. लोगों के लिए निजी परिवार ही सब कुछ है. हम लोगों में तो अद्भुत फर्क है न. नीतीश कुमार का स्पष्ट इशारा लालू यादव तथा उनके परिवार की ओर था.

इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम लोगों की सेवा करते हैं. अब तक उन लोगों का क्या रहा है. जो मन आये बोलते रहें.. हमें सिर्फ काम में दिलचस्पी है. हम लोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है. लोगों के लिए निजी परिवार सब कुछ है. इसलिए वे लोग बयान देने, बोलने, पब्लिसिटी लेने, उस उद्देश्य को पूरा करने में खूब लगे रहें. जो करें करते रहें. हमको कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी.

बता दें कि इस बयान के जवाब में राजद के कार्यकर्ता और वहां के लोग अपने नेता लालू प्रसाद यादव का स्वागत कर रहे हैं. एक बैनर लगा कर उसमें स्लोगन दिया, 'बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार.' वहीं बैनर में लालू प्रसाद यादव के स्वागत में लिखा है, गरीब, गुरबों की आवाज. सामाजिक न्याय के योद्धा, हमारे आदर्श, देश की राजनीति की धूरी. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आपकी धरती बिहार पर पलकें बिछाए आपकी जनता अपने भगवान का इंतजार कर रही है. आपका स्वागत है.'

ये भी पढ़ें: पुराने रंग में लौटे नीतीश, दिखाया लालू राज का आइना

पटनाः बिहार की राजनीति के सूखे पिच पर अब जबरदस्त खेल शुरू हो गया है. नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपनी बयानबाजी से लगातार चौके-छक्के मार रहे हैं. वहीं, काफी वक्त से मैदान से बाहर रहे बिहार की राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी जवाब में आग उगल रहे हैं. अब राजद ने नीतीश कुमार के 'पूरा बिहार परिवार' वाले बयान का जवाब अपने ही अंदाज में दिया है. बैनर लगवाकर ऐलान कर दिया है कि 'बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार'.

यह भी पढ़ें- हमारे लिए पूरा बिहार परिवार, उनके लिए परिवार ही बिहार- CM नीतीश

बता दें कि राजद प्रमुख लालू यादव की बिहार की राजनीति में सशरीर एंट्री होते ही बिहार के सीएम नीतीश पुराने फॉर्म में दिखाई देने लगे हैं. सोमवार को उपचुनाव के प्रचार से पटना लौटकर नीतीश कुमार ने लालू यादव, उनकी सरकार तथा परिवार पर तीखा हमला किया व तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि हम लोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है. लोगों के लिए निजी परिवार ही सब कुछ है. हम लोगों में तो अद्भुत फर्क है न. नीतीश कुमार का स्पष्ट इशारा लालू यादव तथा उनके परिवार की ओर था.

इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम लोगों की सेवा करते हैं. अब तक उन लोगों का क्या रहा है. जो मन आये बोलते रहें.. हमें सिर्फ काम में दिलचस्पी है. हम लोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है. लोगों के लिए निजी परिवार सब कुछ है. इसलिए वे लोग बयान देने, बोलने, पब्लिसिटी लेने, उस उद्देश्य को पूरा करने में खूब लगे रहें. जो करें करते रहें. हमको कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी.

बता दें कि इस बयान के जवाब में राजद के कार्यकर्ता और वहां के लोग अपने नेता लालू प्रसाद यादव का स्वागत कर रहे हैं. एक बैनर लगा कर उसमें स्लोगन दिया, 'बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार.' वहीं बैनर में लालू प्रसाद यादव के स्वागत में लिखा है, गरीब, गुरबों की आवाज. सामाजिक न्याय के योद्धा, हमारे आदर्श, देश की राजनीति की धूरी. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आपकी धरती बिहार पर पलकें बिछाए आपकी जनता अपने भगवान का इंतजार कर रही है. आपका स्वागत है.'

ये भी पढ़ें: पुराने रंग में लौटे नीतीश, दिखाया लालू राज का आइना

Last Updated : Jun 28, 2022, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.