पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर पोस्टर के जरिए बीजेपी और जेडीयू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता मृत्युंजय तिवारी ने आधिकारिक पोस्टर लगाने का दावा करते हुए कहा कि जेडीयू वाले छुप-छुपकर पोस्टर लगाते हैं और हम खुलेआम चुनौती देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने जेडीयू और बीजेपी इन घोटालों का जवाब मांगा है.
घोटालों का आरोप
आरजेडी के नए पोस्टर में बिहार में चल रही कई योजनाओं का जिक्र किया गया है. इसके साथ ही उनमें घोटाले का आरोप लगाते हुए सरकार से हिसाब मांगा गया है. पोस्टर में सृजन घोटाला, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड, एनजीओ घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, शौचालय घोटाला, नल जल योजना घोटाला, टॉपर घोटाला, बुद्ध स्मृति पार्क निर्माण घोटाला, टेक्स्ट बुक छपाई घोटाला, मिड डे मील योजना घोटाला, शिक्षक नियोजन घोटाला, दवा घोटाला समेत 55 मामलों का जिक्र किया गया है.
आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे नेता
बता दें कि बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टरवार जारी है. जेडीयू और आरजेडी के नेता पोस्टर के माध्यम से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हालांकि जेडीयू की तरफ से पोस्टर की कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है.