पटना: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद (RJD Spokesperson Ajaz Ahmed) ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से गोपालगंज में राष्ट्रीय जनता दल के संबंध में दिए गए अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी पर अविलंब माफी की मांग की है. उन्होंने कहा कि इन्होंने न सिर्फ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, बल्कि गरीबों, शोषितों, वंचितों और समाज के सभी वर्गों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाया है और मानहानि की है.
ये भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि RJD उपचुनाव जीते.. नहीं तो JDU को कौन पूछेगा', चिराग का बड़ा दावा
'सुशील मोदी ने इस तरह की तुलना करके कहीं न कहीं अपनी सोच के साथ-साथ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके राजनीति की मर्यादा को भी गिराने का काम किया है. इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा जिस तरह से दोनों उपचुनाव में जनता के द्वारा नकारे जाने के बाद बौखलाहट और बेचैनी में है, उसी का परिणाम है कि सुशील मोदी इस तरह से बयान दे रहे हैं. इन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, उसे सभ्य समाज कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता है. इनकी इस भाषा से स्पष्ट होता है कि वो हमेशा दूसरों का अपमान और मानहानि करके सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंकते रहे हैं.' - एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
RJD ने सुशील मोदी के बयान जताई आपत्ति : आरजेडी प्रेदश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने हमेशा शोषित, वंचित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, दलित और समाज के सभी वर्गों ए-टू जेड को मान-सम्मान देने के प्रति सजग रही है. हमेशा हमारी पार्टी इन वर्गों को हर स्तर पर ऊंचा उठाने का कार्य किया है. शायद सुशील मोदी को इन वर्गों को दिए जा रहे सम्मान और उनके प्रति किए जा रहे कार्य पसंद नहीं आ रहे हैं. जिस कारण वो ऐसी तुलनात्मक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसे किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं ठहराया जा सकता है. आगे कहा कि सुशील मोदी अविलंब इस तरह की अमर्यादित भाषा के लिए आरजेडी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों से माफी मांगे. क्योंकि इन्होंने भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.
बिहार उपचुनाव में तेज हुई राजनीतिक बयानबाजी : गौरतलब है कि बिहार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन (By Election in Bihar 2022) है. आखिरी दिन बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल पर आपत्तिजनक बयानबाजी की है. गोपालगंज उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी के चुनाव प्रचार में पहुंचे सुशील मोदी ने कहा कि राजद सुधरने वाली पार्टी नहीं है. जिस तरह कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं होती वैसे ही राजद पार्टी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में महागठबंधन की ओर से गोपालगंज और मोकामा में वैसे लोगों को राजद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा गया है, जिनके ऊपर शराब माफिया या अपराधी होने का आरोप है.
''राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी शुरुआत से ही शराब माफिया रहे हैं. ऐसे लोगों को राजद ने टिकट दिया है जो अपराध और भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे हैं. उनकी साठगांठ हमेशा अपराधियों के साथ रहती है. गोपालगंज और मोकामा में भी वैसे ही लोगों को राजद ने प्रत्याशी बनाया है जिनके ऊपर शराब माफिया या अपराधी होने का आरोप है. राजद सुधरने वाली पार्टी नहीं है. जिस तरह कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं होती वैसी ही राजद है.''- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी