पटना : राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) आज केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) करेगा. बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के विरोध में सभी प्रखंड मुख्यालयों में पीएम और सीएम का पुतला दहन होगा. वहीं सोमवार जिला मुख्यालयों में पार्टी के सभी प्रमुख नेता धरना प्रदर्शन करेंगे.
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों व महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के नेता आज सड़क पर उतर रहा है. राजद कार्यकर्ता आज पटना में केंद्र सरकार और नीतीश कुमार का पुतला दहन करेंगे. साथ ही दिन के 12 बजे नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता फुलवारीशरीफ में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे
बता दें कि तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों पार्टी दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं श्याम रजक, वृषण पटेल, तनवीर हसन समेत अन्य नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक के बाद तेजस्वी ने ऐलान किया था कि 18 और 19 जुलाई को राजद की तरफ से बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर राज्य भर में आंदोलन होगा और सरकार से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को वापस लेने की मांग होगी. बता दें कि आंदोलन को प्रभावशाली बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रमंडल वार प्रभारी अधिसूचित किया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में इस बिल को लेकर एक हुए राजनीतिक दल, BJP-JDU के साथ RJD का भी समर्थन
बता दें कि बिहार कांग्रेस ने शनिवार को महंगाई के विरोध में पटना में साइकिल रैली निकाली थी और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था. साइकिल रैली में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि आज महंगाई से लोग त्रस्त हैं लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है.