ETV Bharat / state

RJD ने बैलगाड़ी पर बैठकर किया महंगाई का विरोध, कहा- गरीब के थाली में न प्याज और न ही दाल - नवादा में महंगाई को लेकर प्रदर्शन

पटना में महंगाई (Inflation) के खिलाफ राजद (RJD) ने विरोध प्रदर्शन किया. राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया.

प्रदर्शन
प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 8:49 AM IST

पटना/नवादा: बढ़ती महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) के खिलाफ पूरे बिहार में आरजेडी ने आवाज तेज कर दी है. बिहार के कई इलाकों से प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. आरजेडी (RJD) का कहना है कि महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है. इसी क्रम में बिहार के पटना (Patna) और नवादा (Nawada) जिले में भी आरजेडी ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया है. पटना में 'हल्ला बोल' आंदोलन के तहत कई जगहों पर साइकिल मार्च निकालकर पीएम और सीएम का पुतला दहन किया गया.

इसे भी पढ़ें: Patna News : महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

आरजेडी का कहना है कि दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है और नेता चुप बैठे हुए हैं. वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल धनरूआ में विधायक रेखा देवी के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का पुतला दहन किया.

ये भी पढ़ें: पटना में वामदलों ने निकाला आक्रोश मार्च, सरकार से की महंगाई रोकने की मांग

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक महंगाई कम नहीं की जाती, तब तक यह प्रदर्शन सड़क से सदन तक चलता रहेगा. विधायक ने कहा की आज के हालात बहुत खराब हो चुके हैं. आम-आवाम बढ़ती महंगाई से त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस के दाम में जिस कदर बढ़ोतरी हो रही है, हर तबका परेशान है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही हैं. ऐसे में सरकार का बदलना बहुत जरूरी हो गया है.

'यदि महंगाई कम नहीं होगी तो हमलोग सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करेंगे. इस डबल इंजन की सरकार में लूट, दुष्कर्म जैसे मामलों में बढ़ोतरी ही हो रही है. कहीं कोई महिला सुरक्षित नहीं है. कितने लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. 2015 में विधानसभा चुनाव के समय डीजल-पेट्रोल 48 रुपये लीटर था. लेकिन वर्तमान समय में इसकी कीमत 100 के पार हो गई है. महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि गरीबों की थाली में प्याज और दाल तक नहीं पहुंच रहा है.' -रेखा देवी, विधायक

वहीं, बिहार के नवादा (Nawada) जिले में भी बढ़ती महंगाई को लेकर आरजेडी ने विरोध जताया. गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल आदि के दामों में बेतहासा वृद्धि को लेकर राजद विधायक मोहम्मद कामरान के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. कौआकोल डाकबंगला परिसर अवस्थित राजद कार्यालय से निकाले गए बैलगाड़ी और साइकिल जुलूस के साथ प्रदर्शन में कई राजद कार्यकर्ताओं शामिल हुए.

'एनडीए सरकार में महंगाई बेतहासा तरीके से बढ़ रही है. केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार को आम जनता की कोई परवाह नहीं है. महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. गरीब लोग दिहाड़ी तक नहीं लगा पा रहे हैं, जिस कारण परिवारों का गुजारा मुश्किल हो गया है. प्रदेश में अपराध का भी ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. अपराध पर काबू पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है.' -मोहम्मद कामरान, राजद विधायक

राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन जुलूस कौआकोल बाजार से प्रखण्ड मुख्यालय होते हुए बिझो से पुनः जेपी चौक पर पहुंचा. जहां राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस मौके राजद के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

पटना/नवादा: बढ़ती महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) के खिलाफ पूरे बिहार में आरजेडी ने आवाज तेज कर दी है. बिहार के कई इलाकों से प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. आरजेडी (RJD) का कहना है कि महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है. इसी क्रम में बिहार के पटना (Patna) और नवादा (Nawada) जिले में भी आरजेडी ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया है. पटना में 'हल्ला बोल' आंदोलन के तहत कई जगहों पर साइकिल मार्च निकालकर पीएम और सीएम का पुतला दहन किया गया.

इसे भी पढ़ें: Patna News : महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

आरजेडी का कहना है कि दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है और नेता चुप बैठे हुए हैं. वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल धनरूआ में विधायक रेखा देवी के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का पुतला दहन किया.

ये भी पढ़ें: पटना में वामदलों ने निकाला आक्रोश मार्च, सरकार से की महंगाई रोकने की मांग

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक महंगाई कम नहीं की जाती, तब तक यह प्रदर्शन सड़क से सदन तक चलता रहेगा. विधायक ने कहा की आज के हालात बहुत खराब हो चुके हैं. आम-आवाम बढ़ती महंगाई से त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल व घरेलू गैस के दाम में जिस कदर बढ़ोतरी हो रही है, हर तबका परेशान है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही हैं. ऐसे में सरकार का बदलना बहुत जरूरी हो गया है.

'यदि महंगाई कम नहीं होगी तो हमलोग सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करेंगे. इस डबल इंजन की सरकार में लूट, दुष्कर्म जैसे मामलों में बढ़ोतरी ही हो रही है. कहीं कोई महिला सुरक्षित नहीं है. कितने लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. 2015 में विधानसभा चुनाव के समय डीजल-पेट्रोल 48 रुपये लीटर था. लेकिन वर्तमान समय में इसकी कीमत 100 के पार हो गई है. महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि गरीबों की थाली में प्याज और दाल तक नहीं पहुंच रहा है.' -रेखा देवी, विधायक

वहीं, बिहार के नवादा (Nawada) जिले में भी बढ़ती महंगाई को लेकर आरजेडी ने विरोध जताया. गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल आदि के दामों में बेतहासा वृद्धि को लेकर राजद विधायक मोहम्मद कामरान के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. कौआकोल डाकबंगला परिसर अवस्थित राजद कार्यालय से निकाले गए बैलगाड़ी और साइकिल जुलूस के साथ प्रदर्शन में कई राजद कार्यकर्ताओं शामिल हुए.

'एनडीए सरकार में महंगाई बेतहासा तरीके से बढ़ रही है. केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार को आम जनता की कोई परवाह नहीं है. महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. गरीब लोग दिहाड़ी तक नहीं लगा पा रहे हैं, जिस कारण परिवारों का गुजारा मुश्किल हो गया है. प्रदेश में अपराध का भी ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. अपराध पर काबू पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है.' -मोहम्मद कामरान, राजद विधायक

राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन जुलूस कौआकोल बाजार से प्रखण्ड मुख्यालय होते हुए बिझो से पुनः जेपी चौक पर पहुंचा. जहां राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस मौके राजद के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.