पटना : जब-जब महंगाई बढ़ी है राजनीति अपने चरम सीमा पर होती है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही नजारा बिहार विधानसभा के बाहर देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- अब बिहार में होगा देश का सबसे बड़ा म्यूजिकल फाउंटेन, पर्यटकों को आकर्षित करना लक्ष्य
राजद का अनोखा प्रदर्शन
राजद की महिला विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन किया. सिर पर छोटा गैस सिलेंडर वाले चूल्हे और गले में प्याज की माला पहनकर अपना विरोध जताया. विधायकों का कहना था कि दिन-प्रतिजिन गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हो रहा है. इसकी कीमत अब एक हजार तक पहुंचने वाला है. ऐसे में आम लोगों को खाना बनाने में काफी परेशानी आ रही है.
'महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी की बोलती बंद'
राजद विधायकों ने कहा कि जब यूपीए का शासनकाल था तब स्मृति इरानी और शाहनवाज हुसैन जैसे नेता गैस चूल्हा और प्याज की माला पहनकर दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन करते थे. अब महंगाई चरम पर है तो इनकी बोलती क्यों बंद है.
![rjd protest against price hike](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10835346_732_10835346_1614667593917.png)
बता दें कि मंगलवार को विधानमंडल के बजट सत्र का आठवां दिन है. सदन शुरू होने से पहले वाम विधायकों ने भी प्रदर्शन किया.