पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच राजद ने एक अच्छी पहल की है. राजद ने सरकार को सरकार को प्रस्ताव दिया है कि राजद के प्रदेश कार्यालय में नवनिर्मित शेड को कोरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. अब राजद के इस प्रस्ताव पर सरकार को विचार करना है.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राज्य सरकार को राजद के प्रदेश कार्यालय में कोरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसकी पूरी जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर में हाल ही में नया सेड बनाया गया है, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की बैठने की क्षमता है. वहां जरूरत के अनुसार काफी बेड भी लगाया जा सकता है.
राजद ने कोरेंटाइन सेंटर के लिए दिया ऑफर
राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कार्यलय में बिजली, पानी जनरेटर सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. सरकार यदि चाहे तो उसका उपयोग कर कोरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. वहीं, बिहार में अब तक 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 8 लोगों का इलाज पटना में चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.