ETV Bharat / state

RJD ने अपने प्रदेश कार्यालय को कोरेंटाइन सेंटर बनाने का दिया प्रस्ताव

राजद प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि प्रदेश कार्यलय में बिजली, पानी जनरेटर सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. सरकार यदि चाहे तो उसका उपयोग कर कोरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकती है.

RJD
RJD
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 6:04 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच राजद ने एक अच्छी पहल की है. राजद ने सरकार को सरकार को प्रस्ताव दिया है कि राजद के प्रदेश कार्यालय में नवनिर्मित शेड को कोरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. अब राजद के इस प्रस्ताव पर सरकार को विचार करना है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राज्य सरकार को राजद के प्रदेश कार्यालय में कोरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसकी पूरी जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर में हाल ही में नया सेड बनाया गया है, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की बैठने की क्षमता है. वहां जरूरत के अनुसार काफी बेड भी लगाया जा सकता है.

देखें रिपोर्ट.

राजद ने कोरेंटाइन सेंटर के लिए दिया ऑफर
राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कार्यलय में बिजली, पानी जनरेटर सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. सरकार यदि चाहे तो उसका उपयोग कर कोरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. वहीं, बिहार में अब तक 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 8 लोगों का इलाज पटना में चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच राजद ने एक अच्छी पहल की है. राजद ने सरकार को सरकार को प्रस्ताव दिया है कि राजद के प्रदेश कार्यालय में नवनिर्मित शेड को कोरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. अब राजद के इस प्रस्ताव पर सरकार को विचार करना है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राज्य सरकार को राजद के प्रदेश कार्यालय में कोरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसकी पूरी जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर में हाल ही में नया सेड बनाया गया है, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की बैठने की क्षमता है. वहां जरूरत के अनुसार काफी बेड भी लगाया जा सकता है.

देखें रिपोर्ट.

राजद ने कोरेंटाइन सेंटर के लिए दिया ऑफर
राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कार्यलय में बिजली, पानी जनरेटर सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. सरकार यदि चाहे तो उसका उपयोग कर कोरेंटाइन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. वहीं, बिहार में अब तक 9 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 8 लोगों का इलाज पटना में चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.