ETV Bharat / state

Lalu Yadav दिल्ली रवाना, तेजस्वी पर बोले- 'कितने चार्जशीट आए और गए, कोई असर नहीं होगा' - आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव आज अचानक दिल्ली रवाना हो गए. इससे पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ब्लड टेस्ट करवाने के लिए वो दिल्ली जा रहे हैं. बहुत जल्द ही दिल्ली से लौटेंगे और बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेंगे.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 11:27 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 1:18 PM IST

लालू प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली रवाना होने से पहले विपक्षी एकता की बैठक निश्चित रूप से शामिल होने की बात कही. उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता को देखकर नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं. बीजेपी के नेता ऊलजुल बयान बाजी कर रहे हैं. विपक्षी एकता ऐसी हुई है कि इस बार नरेंद्र मोदी सरकार को गद्दी से उतरना है. अब हम फिट हो गए हैं.

'नरेंद्र मोदी को गद्दी से उतारेंगे': लालू यादव ने फिर से दोहराया कि इस बार नरेंद्र मोदी को गद्दी से बाहर करना है और उसको लेकर जो काम करना है वह हम लगातार करते रहेंगे. विपक्षी एकता की बैठक में भी हम बेंगलुरु जाएंगे हमें उम्मीद है कि विपक्ष के जो लोग हैं एकजुट होंगे और नरेंद्र मोदी को गद्दी से उतारेंगे.

चार्जशीट का तेजस्वी पर नहीं पड़ेगा असरः जब उनसे सवाल किया गया की तेजस्वी यादव पर चार्जशीट हो गया है तो उन्होंने कहा कि कितना भी चार्जशीट हो जाए कोई बात नहीं है. हम ऐसे चार्जशीट को नजरअंदाज करते हैं. तेजस्वी यादव को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आप लोग खुद से कुछ चलाइए कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

"कितना चार्जशीट आया और गया, इससे तेजस्वी यादव को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अब हम फिट हो गए हैं. विपक्षी एकता हो रही है. इस बार नरेंद्र मोदी को गद्दी से उतार देंगे"- लालू प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो

पिछले साल हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट: आपको बता दें कि लालू यादव का पिछले साल दिसंबर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. जिसके बाद उन्हें समय-समय पर हेल्थ चेकअप की जरूरत होती है. इसी सिलसिले में वो दिल्ली गए हैं. दिल्ली जाने से पहले एक बार फिर उन्होंने विपक्षी एकता को मजबूत करने और मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव 2024 में हराने की बात कही. विपक्षी एकता की दूसरा बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को होने की संभावना है.

लालू प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली रवाना होने से पहले विपक्षी एकता की बैठक निश्चित रूप से शामिल होने की बात कही. उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता को देखकर नरेंद्र मोदी घबरा गए हैं. बीजेपी के नेता ऊलजुल बयान बाजी कर रहे हैं. विपक्षी एकता ऐसी हुई है कि इस बार नरेंद्र मोदी सरकार को गद्दी से उतरना है. अब हम फिट हो गए हैं.

'नरेंद्र मोदी को गद्दी से उतारेंगे': लालू यादव ने फिर से दोहराया कि इस बार नरेंद्र मोदी को गद्दी से बाहर करना है और उसको लेकर जो काम करना है वह हम लगातार करते रहेंगे. विपक्षी एकता की बैठक में भी हम बेंगलुरु जाएंगे हमें उम्मीद है कि विपक्ष के जो लोग हैं एकजुट होंगे और नरेंद्र मोदी को गद्दी से उतारेंगे.

चार्जशीट का तेजस्वी पर नहीं पड़ेगा असरः जब उनसे सवाल किया गया की तेजस्वी यादव पर चार्जशीट हो गया है तो उन्होंने कहा कि कितना भी चार्जशीट हो जाए कोई बात नहीं है. हम ऐसे चार्जशीट को नजरअंदाज करते हैं. तेजस्वी यादव को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आप लोग खुद से कुछ चलाइए कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

"कितना चार्जशीट आया और गया, इससे तेजस्वी यादव को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अब हम फिट हो गए हैं. विपक्षी एकता हो रही है. इस बार नरेंद्र मोदी को गद्दी से उतार देंगे"- लालू प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो

पिछले साल हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट: आपको बता दें कि लालू यादव का पिछले साल दिसंबर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. जिसके बाद उन्हें समय-समय पर हेल्थ चेकअप की जरूरत होती है. इसी सिलसिले में वो दिल्ली गए हैं. दिल्ली जाने से पहले एक बार फिर उन्होंने विपक्षी एकता को मजबूत करने और मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव 2024 में हराने की बात कही. विपक्षी एकता की दूसरा बैठक बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को होने की संभावना है.

Last Updated : Jul 6, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.