पटना: लखीमपुर खीरी कांड ( Lakhimpur Kheri Case ) को लेकर देश में सियासत जारी है. यूपी से लेकर बिहार तक विपक्ष बीजेपी ( BJP ) पर हमलावर है. पटना में आरजेडी ( RJD ) कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है. पोस्टर पर लिखा हुआ है कि 'जो गांधी का हत्यारा है, वही किसानों का भी हत्यारा है'.
आरजेडी ने इस पोस्टर ( Poster In Patna ) के जरिए केंद्र सरकार से कृषि कानून ( Agricultural Law ) वापस लेने की मांग की है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी कांड की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है. आरजेडी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड ने अंग्रेजों का जमाना याद करा दिया है.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी मामले में राजनीति कर रहा विपक्ष, चुनावों पर नहीं पड़ेगा कोई असर : गौतम
उन्होंने कहा कि जिस तरह अंग्रेज किसानों पर जुल्म करते थे, आज यूपी में भी वही देखने को मिल रहा है. जो किसान विरोध कर रहा है, उसे मौत के घाट उतारा जा रहा है. उन्होंने कहा को आरोपित केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष को तो पकड़ा गया है लेकिन सरकार उन्हें बचाना चाहती है.
गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. आरोप है कि इन किसानों को वाहन से टक्कर मारी गयी थी. इस मामले में दर्ज एफआईआर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष का नाम भी है.
ये भी पढ़ें- जानिए, अजय मिश्रा के वकील से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनने का सफर
शनिवार को देर रात यूपी पुलिस ने अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया है. पुलिस ने करीब साढ़े 10 घंटे पूछताछ की और उसके बाद उसको रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया.
आशीष मिश्रा के वकील अवधेश सिंह ने कहा कि उनका मुवक्किल बेगुनाह है. पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है. हमारे मुवक्किल ने तीन अक्टूबर की 100 से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो पुलिस को दिए, जो कार्यक्रम स्थल पर मौजूदगी के हैं.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर शाह के घर के बाहर प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी में हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. आशीष लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी है. उस पर 302, 304 ए 147, 148, 149, 279, 120बी समेत तमाम गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.