पटना: झारखंड में महागठबंधन की जबरदस्त जीत से उत्साहित राजद अब दिल्ली फतह करने की तैयारी में जुट गई है. दिल्ली में पहले भी पार्टी चुनाव लड़ती रही है लेकिन पिछले कुछ सालों से निष्क्रिय पड़ी हुई थी. वहीं, राजद के दिल्ली प्रदेश इकाई में इस बार बड़ी संख्या में नए सदस्य जुड़े हैं. राजद दिल्ली चुनाव में बीजेपी को परास्त करने के लिए पूरे दमखम के साथ उतरेगी.
बीजेपी झारखंड हार को पचा नहीं पा रही है- जगदानंद सिंह
राजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने के लिए पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में जाएगी. झारखंड में एकजुट होकर हमने बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं, बीजेपी के कटाक्ष पर राजद नेता ने कहा कि बीजेपी झारखंड की हार को पचा नहीं पा रही है. इसलिए राजद पर तंज कस रही है. अब बीजेपी दिल्ली और बिहार भी गंवाएगी यह तय है. साथ हीं, उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि वो कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे पर बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. लेकिन अब आरएसएस युक्त भारत बनाने में लगे हैं.
अबतक तय नहीं किस तरह चुनाव लड़ेगी राजद
बता दें कि दिल्ली चुनाव में राजद अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी या किसी सहयोगी के साथ यह तय नहीं हुआ है. इस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि अभी इस पर बैठकर चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे कि पार्टी वहां पर किस तरह से चुनाव लड़ेगी.