पटना: बीजेपी बिहार चुनाव को लेकर घोषणापत्र जारी किया है. जिस पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मनोज झा ने तंज कसा है. बीजेपी के मेनिफेस्टो में विशेष रुप से कोरोना वैक्सीन,19 लाख रोजगार और विशेष राज्य के दर्ज को लेकर आरजेडी ने सवाल खड़ा किया है.
क्या कहते हैं आरजेडी राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा?
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को हास्यास्पद बना दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने घोषणा पत्र जारी करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को बुलाया. संकल्प पत्र में कोरोना वैक्सीन की चर्चा की गई है. उन्होंने पूछा कि क्या कोरोना वैक्सीन देने का काम चुनावी घोषणा पत्र में शामिल होना चाहिए?. मनोज झा ने कहा कि हम सरकार में आए तो सभी बिहार वासियों को वैक्सीन देंगे और इसके लिए हमें लड़ाई भी लड़ना पड़े तो हम लड़ेंगे.
19 लाख रोजगार पर सवाल
मनोज झा ने बीजपी के 19 लाख रोजगार जुमलेबाजी बताया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने 10 लाख रोजगार की बात की है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने तेजस्वी यादव के इस सवाल का जवाब क्यों नहीं दिया कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ?
विशेष राज्य के दर्जा की मांग
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ जाकर पलटी मार ली, लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे. हमारी सरकार बनेगी और हम कोई भीख नहीं मांगेंगे, बल्कि अपना मांग पत्र केंद्र सरकार के पास रखेंगे और केंद्र सरकार विशेष राज्य का दर्जा नहीं देती है. तो मांग पूरी होने तक तेजस्वी यादव दिल्ली में आमरण अनशन करेंगे.