नई दिल्ली/पटना: 14 सितंबर को राज्यसभा उपसभापति का चुनाव है. सूत्रों के अनुसार राज्यसभा उपसभापति चुनाव में आरजेडी सांसद मनोज झा विपक्ष के उम्मीदवार हो सकते हैं. विपक्षी दलों में उनके नाम पर सहमति बनाने की कोशिश जारी है. वो बिहार से आरजेडी के राज्यसभा सांसद हैं. पहले डीएमके के तिरुची शिवा को विपक्ष का उम्मीदवार बनाने की बात हो रही थी.
केंद्र सरकार की तरफ से जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने बुधवार को नामांकन दाखिल भी कर दिया है. पहले भी वो राज्यसभा के उपसभापति रह चुके हैं. वहीं, सरकार की तरफ से हरिवंश पर आम राय बनाने की कोशिश की गई है.
मनोज झा के नाम पर सहमति बनने की उम्मीद
राज्यसभा उपसभापति चुनाव में विपक्ष सरकार को टक्कर देना चाहता है. विपक्षी दलों की कोशिश है कि हरिवंश के खिलाफ में उम्मीदवार दिया जाए. संभावना जताई जा रही है कि मनोज झा के नाम पर विपक्षी दलों में सहमति बन जाएगी.
हरिवंश के खिलाफ थे बीके प्रसाद
बता दें पिछली बार एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के खिलाफ कांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद को उम्मीदवार बनाया था. तब 125 वोट हरिवंश को मिले थे और कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को 105 वोट मिले थे. इस बार नामांकन दाखिल करने की आखिरी डेट 11 सितंबर है.