ETV Bharat / state

राज्यसभा उपसभापति चुनाव: RJD सांसद मनोज झा हो सकते हैं विपक्ष के उम्मीदवार

राज्यसभा उपसभापति पद के लिए विपक्ष से आरजेडी सांसद मनोज झा उम्मीदवार हो सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि मनोज झा के नाम पर विपक्षी दलों में सहमति बन जाएगी. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:53 AM IST

RJD MP Manoj Jha may be the candidate for Rajya Sabha Deputy Chairman from Opposition
मनोज झा, सांसद, आरजेडी

नई दिल्ली/पटना: 14 सितंबर को राज्यसभा उपसभापति का चुनाव है. सूत्रों के अनुसार राज्यसभा उपसभापति चुनाव में आरजेडी सांसद मनोज झा विपक्ष के उम्मीदवार हो सकते हैं. विपक्षी दलों में उनके नाम पर सहमति बनाने की कोशिश जारी है. वो बिहार से आरजेडी के राज्यसभा सांसद हैं. पहले डीएमके के तिरुची शिवा को विपक्ष का उम्मीदवार बनाने की बात हो रही थी.

केंद्र सरकार की तरफ से जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने बुधवार को नामांकन दाखिल भी कर दिया है. पहले भी वो राज्यसभा के उपसभापति रह चुके हैं. वहीं, सरकार की तरफ से हरिवंश पर आम राय बनाने की कोशिश की गई है.

मनोज झा के नाम पर सहमति बनने की उम्मीद
राज्यसभा उपसभापति चुनाव में विपक्ष सरकार को टक्कर देना चाहता है. विपक्षी दलों की कोशिश है कि हरिवंश के खिलाफ में उम्मीदवार दिया जाए. संभावना जताई जा रही है कि मनोज झा के नाम पर विपक्षी दलों में सहमति बन जाएगी.

हरिवंश के खिलाफ थे बीके प्रसाद
बता दें पिछली बार एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के खिलाफ कांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद को उम्मीदवार बनाया था. तब 125 वोट हरिवंश को मिले थे और कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को 105 वोट मिले थे. इस बार नामांकन दाखिल करने की आखिरी डेट 11 सितंबर है.

नई दिल्ली/पटना: 14 सितंबर को राज्यसभा उपसभापति का चुनाव है. सूत्रों के अनुसार राज्यसभा उपसभापति चुनाव में आरजेडी सांसद मनोज झा विपक्ष के उम्मीदवार हो सकते हैं. विपक्षी दलों में उनके नाम पर सहमति बनाने की कोशिश जारी है. वो बिहार से आरजेडी के राज्यसभा सांसद हैं. पहले डीएमके के तिरुची शिवा को विपक्ष का उम्मीदवार बनाने की बात हो रही थी.

केंद्र सरकार की तरफ से जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने बुधवार को नामांकन दाखिल भी कर दिया है. पहले भी वो राज्यसभा के उपसभापति रह चुके हैं. वहीं, सरकार की तरफ से हरिवंश पर आम राय बनाने की कोशिश की गई है.

मनोज झा के नाम पर सहमति बनने की उम्मीद
राज्यसभा उपसभापति चुनाव में विपक्ष सरकार को टक्कर देना चाहता है. विपक्षी दलों की कोशिश है कि हरिवंश के खिलाफ में उम्मीदवार दिया जाए. संभावना जताई जा रही है कि मनोज झा के नाम पर विपक्षी दलों में सहमति बन जाएगी.

हरिवंश के खिलाफ थे बीके प्रसाद
बता दें पिछली बार एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के खिलाफ कांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद को उम्मीदवार बनाया था. तब 125 वोट हरिवंश को मिले थे और कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को 105 वोट मिले थे. इस बार नामांकन दाखिल करने की आखिरी डेट 11 सितंबर है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.