पटना: आरजेडी के एमएलसी सुबोध राय ने मंत्रियों पर सही ढंग से सदन न चलाने का आरोप लगाया है. इस पर उन्होंने कहा कि सदन में सही ढंग से विपक्ष के सवालों के जवाब मंत्री नहीं देते हैं और ना ही विपक्ष के द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दे पर ध्यान देते हैं.
सुबोध राय ने साफ कहा कि सरकार काम ही नहीं करना चाहती है सिर्फ और सिर्फ सरकार के मंत्री किसी भी सवाल को कुछ कह कर सदन से निकल जाते हैं.
पढ़ें: MLC नहीं बनाए जाने पर पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे बोले- जल्दी लेंगे कोई बड़ा फैसला
सरकार कुछ नहीं करना चाहती, नहीं लेती अधिकारियों पर संज्ञान
उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार सरकार को आइना दिखाना चाहती है, लेकिन विपक्षियों के सवालों को जिस तरह टाला जाता है उससे सरकार की मंशा पूरी तरह से स्पष्ट है कि सरकार जनहित के मुद्दे पर कुछ भी काम ही नहीं करना चाहती है और ना ही अपने अधिकारियों के शिकायत पर कोई संज्ञान लेना चाहती है.
मंत्री कर रहे है मनमानी तो अधिकारी क्यों नहीं
उन्होंने आरोप लगाया कि सदन में सरकार के मंत्री जिस तरह सवालों से भागते है उसका कारण क्या है. यह सब जनता जानती है. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री ही जब मनमानी कर रहे है तो फिर अधिकारियों के मनमानी को क्या रोकेंगे.
पढ़ें: पूर्व की कई गलतियों की वजह से बिहार में कमजोर हुई कांग्रेस, अब बदलेगी परिस्थिति: भक्त चरण दास
सरकारी कार्यक्रम में जाते मंत्री के भाई
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की कार्य संस्कृति कैसी है ये तो उसी घटना से पता चल गया कि मंत्री के बदले कभी उनके भाई सरकारी कार्यक्रम में जाते है तो कभी किसी मंत्री का बेटा ही योजनाओ का जाकर समीक्षा कर लेता है.