ETV Bharat / state

विधानसभा में RJD विधायकों का प्रदर्शन, पूछा- 'बजट के पैसे खर्च क्यों नही करती सरकार?' - RJD MLA protest on budget

बिहार में बजट पेश होने से पहले राजद विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध (MLA protest in Assembly) किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी विधायकों ने कहा कि किसानों को समय पर खाद नहीं, युवाओं को रोजगार नहीं और शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिल रहा है. सरकार बजट के पैसे खर्च क्यों नहीं करती है. पढ़ें पूरी खबर..

RJD MLAs protest outside Bihar Assembly
RJD MLAs protest outside Bihar Assembly
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 3:58 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में आज बजट पेश हुआ. इससे पहले सदन के अंदर और बाहर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. विधानसभा के मुख्य द्वार पर हाथ में प्ले कार्ड लेकर राजद विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की (RJD MLAs Protest In Bihar Assembly). प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने कहा कि बजट तो सरकार पेश कर रही है. लेकिन जिस पैसे को जिस मद में खर्च करना है, उसे खर्च नहीं कर पाती है.

यह भी पढ़ें - LIVE: बिहार विधानसभा में साल 2022-23 का बजट पेश कर रहे हैं वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद

राजद विधायकों ने कहा कि सरकार जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है और किसी मद के पैसे किसी मद में खर्च कर रही है. शराबबंदी कानून को लागू करने में सरकार पैसे को पानी की तरह बहा रही है, जो गलत है. इस दौरान आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने सरकार की नाकामियां गिनवायी.

राजद विधायक मुकेश रौशन (RJD MLA Mukesh Roshan) ने कहा कि किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिल रहा है और शराबबंदी के नाम पर सरकार बेहिसाब पैसे खर्च कर रही है. जबकि बजटीय प्रावधान के तहत वो राशि नहीं है, दूसरे मद की राशि को खर्च किया जा रहा है, जो गलत है और हमलोग इसका विरोध कर रहे हैं.

विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि अन्य मद की राशि भी सरकार पूरा खर्च नहीं कर पाती है. उन्होंने कहा कि जब सरकार के पास शराबबंदी पर पैसे खर्च करने के लिए बहुत बड़ी राशि हो गयी है, तो फिर विशेष राज्य या विशेष पैकेज की मांग सरकार क्यों कर रही है? सरकार को बताना होगा कि ये फिजूलखर्ची कैसे हो रहा है और क्यों हो रहा है. इन सब बातों का जवाब अगर सरकार सदन में नहीं देती है, तो ऐसे बजट का हम विरोध करते रहेंगे, जो आम जनता के हक का नहीं है.

यह भी पढ़ें - Budget Session Live Update: विधानसभा में उठा BJP विधायक के मुसालमानों पर दिए बयान का मुद्दा

यह भी पढ़ें - बीजेपी MLA के बयान को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, कहा- सदन से बर्खास्त होने चाहिए हरिभूषण ठाकुर

पटना: बिहार विधानसभा में आज बजट पेश हुआ. इससे पहले सदन के अंदर और बाहर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. विधानसभा के मुख्य द्वार पर हाथ में प्ले कार्ड लेकर राजद विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की (RJD MLAs Protest In Bihar Assembly). प्रदर्शन कर रहे विधायकों ने कहा कि बजट तो सरकार पेश कर रही है. लेकिन जिस पैसे को जिस मद में खर्च करना है, उसे खर्च नहीं कर पाती है.

यह भी पढ़ें - LIVE: बिहार विधानसभा में साल 2022-23 का बजट पेश कर रहे हैं वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद

राजद विधायकों ने कहा कि सरकार जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही है और किसी मद के पैसे किसी मद में खर्च कर रही है. शराबबंदी कानून को लागू करने में सरकार पैसे को पानी की तरह बहा रही है, जो गलत है. इस दौरान आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने सरकार की नाकामियां गिनवायी.

राजद विधायक मुकेश रौशन (RJD MLA Mukesh Roshan) ने कहा कि किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिल रहा है और शराबबंदी के नाम पर सरकार बेहिसाब पैसे खर्च कर रही है. जबकि बजटीय प्रावधान के तहत वो राशि नहीं है, दूसरे मद की राशि को खर्च किया जा रहा है, जो गलत है और हमलोग इसका विरोध कर रहे हैं.

विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि अन्य मद की राशि भी सरकार पूरा खर्च नहीं कर पाती है. उन्होंने कहा कि जब सरकार के पास शराबबंदी पर पैसे खर्च करने के लिए बहुत बड़ी राशि हो गयी है, तो फिर विशेष राज्य या विशेष पैकेज की मांग सरकार क्यों कर रही है? सरकार को बताना होगा कि ये फिजूलखर्ची कैसे हो रहा है और क्यों हो रहा है. इन सब बातों का जवाब अगर सरकार सदन में नहीं देती है, तो ऐसे बजट का हम विरोध करते रहेंगे, जो आम जनता के हक का नहीं है.

यह भी पढ़ें - Budget Session Live Update: विधानसभा में उठा BJP विधायक के मुसालमानों पर दिए बयान का मुद्दा

यह भी पढ़ें - बीजेपी MLA के बयान को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन, कहा- सदन से बर्खास्त होने चाहिए हरिभूषण ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.