ETV Bharat / state

रंगदारी मामला: RJD विधायक सरोज यादव ने दी आत्मदाह की धमकी

बिहार पुलिस की कार्रवाई से नाराज राजद विधायक सरोज यादव ने सीएम हाउस के सामने आमरण अनशन पर बैठने का फैसला किया है. लगातार हो रहे हमले और धमकी भरे मैसेज से आहत हैं.

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 8:41 PM IST

RJD विधायक ने दी आत्मदाह की धमकी

पटनाः बिहार पुलिस की कार्रवाई से नाराज भोजपुर बड़हरा राजद विधायक सरोज यादव ने सीएम हाउस के सामने 19 सितंबर को आमरण अनशन पर बैठने का फैसला किया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि बिहार में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह ध्वस्त है. उन्होंने कहा कि मेरे उपर लगातार मानसिक अत्याचार हो रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आत्मदाह करने की बात भी कही.

'लगातार हो रहे हैं हमले'

विधायक सरोज यादव के मोबाइल पर 12 सितम्बर को धमकी भरा मैसेज आया. जिसमें 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें और उनके पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. विधायक ने इस संदर्भ में 12 सितम्बर को दानापुर थाना में केस दर्ज कराया था.उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एक बार उनके पीए पर हमला हो चुका है. बड़हरा स्थित उनके आवास पर फायरिंग भी की गई थी. इस संदर्भ में भी विधायक ने बड़हरा थाने में केस दर्ज करा रखा है. किसी भी मामले में पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

'विधायक की दलील'

विधायक ने कहा कि मेरी तरफ से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बावजूद इसके पुलिस मामले में अब तक कुछ नहीं कर पाई है. जबकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. राजद विधायक ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, यदि सत्ता पक्ष का विधायक होता तो अब तक कार्रवाई हो चुकी होती. अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होता. उन्होंने कहा कि उनपर हुए हमले को जानकारी डीजीपी से लेकर पटना और भोजपुर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को है. बावजूद इसके अबतक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है.

patna
ईटीवी भारत से बात करते राजद विधायक सरोज यादव
'सुरक्षा की मांग'

विधायक ने अपने दानापुर स्थित आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले 18 सितम्बर को राज्य की बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक ज्ञापन सौंपेंगे और 19 सितम्बर को 12 बजे से वो सीएम आवास के पास आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी कार्रवाई नही हुई तो वह परिवार की सुरक्षा के लिए आत्मदाह करने को मजबूर हो जायेगे. विधायक ने सरकार से खुद के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है.

patna
मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज

पटनाः बिहार पुलिस की कार्रवाई से नाराज भोजपुर बड़हरा राजद विधायक सरोज यादव ने सीएम हाउस के सामने 19 सितंबर को आमरण अनशन पर बैठने का फैसला किया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि बिहार में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह ध्वस्त है. उन्होंने कहा कि मेरे उपर लगातार मानसिक अत्याचार हो रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आत्मदाह करने की बात भी कही.

'लगातार हो रहे हैं हमले'

विधायक सरोज यादव के मोबाइल पर 12 सितम्बर को धमकी भरा मैसेज आया. जिसमें 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें और उनके पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. विधायक ने इस संदर्भ में 12 सितम्बर को दानापुर थाना में केस दर्ज कराया था.उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एक बार उनके पीए पर हमला हो चुका है. बड़हरा स्थित उनके आवास पर फायरिंग भी की गई थी. इस संदर्भ में भी विधायक ने बड़हरा थाने में केस दर्ज करा रखा है. किसी भी मामले में पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

'विधायक की दलील'

विधायक ने कहा कि मेरी तरफ से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बावजूद इसके पुलिस मामले में अब तक कुछ नहीं कर पाई है. जबकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. राजद विधायक ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, यदि सत्ता पक्ष का विधायक होता तो अब तक कार्रवाई हो चुकी होती. अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होता. उन्होंने कहा कि उनपर हुए हमले को जानकारी डीजीपी से लेकर पटना और भोजपुर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को है. बावजूद इसके अबतक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है.

patna
ईटीवी भारत से बात करते राजद विधायक सरोज यादव
'सुरक्षा की मांग'

विधायक ने अपने दानापुर स्थित आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले 18 सितम्बर को राज्य की बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक ज्ञापन सौंपेंगे और 19 सितम्बर को 12 बजे से वो सीएम आवास के पास आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी कार्रवाई नही हुई तो वह परिवार की सुरक्षा के लिए आत्मदाह करने को मजबूर हो जायेगे. विधायक ने सरकार से खुद के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है.

patna
मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज
Intro:पुलिसिया कार्रवाई से नाराज भोजपुर बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने आगामी 19 सितम्बर से सीएम हाउस के सामने अनशन पर बैठने का फैसला लिया है। मंगलवार को अपने फैसले के बारे में मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि बिहार में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह ध्वस्त है। उन्होंने एक बार फिर बिहार पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाया है और कहा कि मेरे किसी भी मामले में पुलिस की कार्रवाई आगे नही बढ़ रही जबकि लगातार मेरे ऊपर हमले हो रहे है।


Body:मामला है 12 सितम्बर का जब राजद विधायक के दानापुर स्थित आवास पर एक धमकी भरा मैसेज आया था। मैसेज उनके मोबाइल नम्बर पर आया था जिसमे 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी और नही देने पर उन्हें और उनके पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस संदर्भ में 12 सितम्बर को ही विधायक विधायक ने दानापुर थाना में केस दर्ज कराया था। इससे पहले में एक बार उनके पीए पर हमला हो चुका है और बड़हरा स्थित उनके आवास पर फायरिंग भी की गई थी इस संदर्भ में भी विधायक ने बड़हरा थाने में केस दर्ज करा रखा है पर किसी भी मामले में पुलिस के हाँथ कोई सफलता हाँथ नही लगी है। विधायक का कहना है कि बिहार की पुलिस किस तरह का अनुसंधान कर रही है कि उसे अबतक तीनो ही मामलों में सफलता हाँथ नही लगी है जबकि मेरे तरफ से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। राजद विधायक ने नीतीश सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सत्ता पक्ष का विधायक होता तो अबतक कार्रवाई हो चुकी होती और अपराधी भी गिरफ्तार ही चुके होते पर विपक्ष के विधायकों के साथ पक्षपात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनपर हुए हमले को जानकारी डीजीपी से लेकर पटना और भोजपुर के सभी वरीय अधिकारियों को है यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी इस संदर्भ में मेरी ओर से सूचना दी गई है बावजूद इसके अबतक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है।


Conclusion:विधायक ने कहा कि लगातार हो रहे हमले से वो अपने परिवार को लेकर काफी डिस्टर्ब है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा न तो अपराधियो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और न ही मेरे परिवार को सुरक्षा ही दिया जा रहा है। विधायक ने कहा कि मेरे साथ हो रहे भेदभाव से तंग आकर उन्होंने अनशन का फैसला लिया है।।विधायक ने अपने दानापुर स्थित आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले 18 सितम्बर को राज्य की बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक ज्ञापन सौंपेंगे और 19 सितम्बर को 12 बजे से वो सीएम आवास के पास आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी कार्रवाई नही हुई तो वो अपने परिवार के लिए आत्मदाह करने को मजबूर हो जायेगे। विधायक ने सरकार से खुद के साथ साथ अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है।
बाईट - सरोज यादव - राजद विधायक - बड़हरा भोजपुर
Last Updated : Sep 17, 2019, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.