पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon Session) का आज दूसरा दिन है. आज भी विपक्षी दल के विधायक राज्य सरकार को विभिन्न मुद्दों पर निशाना बना रहे हैं. साथ ही सदन के पिछले सत्र में हुई मारपीट की घटना को लेकर कटाक्ष कर रहे हैं. पहले दिन की तरह मंगलवार को भी राजद विधायक मुकेश रोशन हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे.
ये भी पढ़ें: मानसून सत्र का दूसरा दिन, विधानसभा में पेश होंगे 7 विधेयक
साइकिल से विधानसभा आये रोशन के हाथ में एक पोस्टर भी था. इस पर लिखा था कि 'खा गया राशन पी गया तेल, यही है मोदी-नीतीश का खेल'. हेलमेट पहनकर जहां उन्होंने विधानसभा की पिछली घटना को लेकर सरकार पर तंज कसा वहीं पोस्टर पर लिखे नारे के जरिये महंगाई पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा.
मुकेश रोशन ने कहा कि सेल्फ डिफेंस में हेलमेट लगाकर आये हैं. बजट सत्र में जिस प्रकार से मारपीट की घटना हुई थी उसको लेकर आरजेडी के विधायक नाराज हैं. वे चाहते हैं कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो.