पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज पहला दिन है. बजट सत्र की शुरुआत से पहले राजद के तमाम विधायकों ने विधान मंडल परिसर में कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के नीचे मौन रखकर कृषि आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही सरकार को चेतावनी दिया कि अगर सदन में उनकी बातें नहीं सुनी गई तो वे सदन नहीं चलने देंगे.
इसे भी पढ़ें: महंगाई नियंत्रित करने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा बजट: सुशील मोदी
विधायकों ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय जनता दल के तमाम विधायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के नीचे पहुंचे. जहां कृषि आंदोलन के दौरान दिल्ली में अपनी जान गंवाने वाले किसानों के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. विधायकों का कहना है कि वह कृषि कानून का पुरजोर विरोध करते हैं.
ये भी पढ़ें: किसानों के लिए फायदेमंद होगा बिहार का बजट- अमरेंद्र प्रताप सिंह
बात न सुनने पर रोकी जाएगी कार्यवाही
भाई बिरेंद्र ने कहा कि-
आदर्श को मानने वाले तथाकथित लोग आज सरकार में बने हुए हैं. किसान विरोधी, नौजवान विरोधी और बेरोजगार विरोधी, प्रत्येक दिन क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. सदन में विपक्ष को जनता की बातें प्रमुखता से उठाने का पूरा अधिकार है. यदि सरकार उनकी बातों का जवाब नहीं देगी तो सदन नहीं चलने दिया जाएगा. -भाई वीरेंद्र, मुख्य प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल