पटना: आरजेडी में हुई टूट के बाद पार्टी में एक तरह से भगदड़ मच गई है. विधायक राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मिलने के लिए लगातार उनके आवास पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी विधायक एज्या यादव भी 10 सर्कुलर पार्टी के शीर्ष नेता से मिलने पहुंचीं.
आरजेडी विधायक एज्या यादव ने कहा कि किसी के आने-जाने से आरजेडी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है. लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहेगा. एज्या यादव ने ये भी कहा कि यहां पार्टी के शीर्ष नेता से मिलने की कोई खास वजह नहीं है. सभी विधायक अक्सर यहां आते हैं और मुलाकात करते हैं.
'15 साल के विकास का हिसाब दें सीएम'
आरजेडी विधायक ने कहा कि 15 साल में विकास क्या हुआ है, मुझे तो कुछ नहीं दिख रहा. उन्होंने कहा कि कुछ घंटों की बारिश में सड़कें पानी में डूब जाती हैं. आरजेडी विधायक ने ये भी कहा कि यहां टीचर से लेकर डॉक्टर सभी कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री भी कॉन्ट्रैक्ट पर ही हैं. जब तक बीजेपी का साथ है, मुख्यमंत्री जी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना हाथ हटा लेगी, वे खत्म हो जाएंगे. एज्या यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को कॉन्ट्रैक्ट पर कर दिया गया है. दो-चार बिल्डिंग बनाने से विकास नहीं होता है.
'जनता सिखाएगी सबक'
आरजेडी विधायक ने कहा कि जनता सब देख रही है और सब जानती है. आने वाले चुनाव में जनता कॉन्ट्रैक्ट वालों को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के 5 एमएलसी के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मास पार्टी आरजेडी ही है.
'जनता को आरजेडी पर भरोसा'
एज्या यादव ने कहा कि बिहार की जनता और सभी विधायकों को आरजेडी पर पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि जनता को लालू यादव और तेजस्वी यादव पर पूरा भरोसा है. आरजेडी विधायक ने ये भी कहा कि रघुवंश प्रसाद हमारे पार्टी के अभिभावक हैं. हमेशा उनकी बात सुनी जाती है. आगे भी सुना जाएगी. पार्टी में सब कुछ ठीक है और पार्टी मजबूत है.