पटना: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में जब हंगामा हो रहा था. ललित यादव अध्यक्ष के आसन की ओर उंगली कर कुछ बोल रहे थे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कड़ी चेतावनी दी. स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा आसन की तरफ उंगली करेंगे, तो यह अच्छी बात नहीं है, लेकिन सदन के बाहर ललित यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बहुत देर से खड़ा थे और कुछ बोलना चाह रहे थे. इस कारण हम नियमावली के तहत ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश कर रहे थे.
क्या कहते हैं ललित यादव
विधानसभा के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ. नीतीश कुमार के गुस्से के कारण विपक्ष की ओर से विधानसभा में नारेबाजी की गई. इसके कारण सदन की कार्यवाही आधे घंटे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. लेकिन जब दोबारा शुरू हुआ तब ललित यादव विधानसभा की तरफ उंगली कर कुछ बोलना चाह रहे थे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष नाराज हो गए और ललित यादव को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि आसन को उंगली दिखाने की कोशिश ना करें.
ललित यादव ने सफाई देते हुए कहा कि सदन में मेरा भी लंबा अनुभव है. लेकिन लगता है कि नए विधानसभा अध्यक्ष को सदन चलाने में कठिनाई हो रही है. नीतीश कुमार के गुस्से पर भी ललित यादव ने कहा कि गुस्सा स्वाभाविक है. क्योंकि उनकी पार्टी को कम सीटें मिली है और जेडीयू बीजेपी के दबाव में है.