पटना : बिहार में आरजेडी के सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि गत 12 फरवरी 2022 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Prasad ) द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई थी. सदस्यों की भर्ती की अन्तिम तिथि 30 जून 2022 निर्धारित किया गया था. जिसे बढ़ाकर 15 जुलाई 2022 कर दिया गया था. पार्टी नेतृत्व द्वारा कम से कम एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh ) के प्रयास का परिणाम है कि सदस्यों की संख्या लक्ष्य से भी ज्यादा पहुंच गया है. बिहार में नवीनीकृत और नये बनाए गए सदस्यों की कुल संख्या 98,64,203 है. जबकि झारखंड सहित अन्य दूसरे प्रदेशों में नवीनीकृत और नये बनाए गए सदस्यों की कुल संख्या 7,32,806 है.
ये भी पढ़ें- 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को टक्कर देंगे नीतीश.. कौन गठबंधन पड़ेगा भारी?
16 अगस्त के पहले चुनाव पदाधिकारी होंगे मनोनीत: गगन ने बताया कि सदस्यों की सूची प्रकाशन के साथ ही सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मातहत ईकाईयों में चुनाव पदाधिकारी मनोनीत कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार संवैधानिक और पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है. 16 अगस्त के पूर्व बिहार के सभी 534 प्रखंडों, 3320 वार्डों और 8463 पंचायतों में चुनाव पदाधिकारी मनोनीत कर दिए जाएंगे.
14 सितंबर से प्रदेश ईकाई के चुनाव की शुरू होगी प्रक्रिया: 16 अगस्त से 12 सितंबर के बीच प्रारम्भिक इकाई ( बूथ कमिटी ), पंचायत इकाई, प्रखंड इकाई और जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न हो जाएगा. सभी राज्यों में 14 सितंबर से प्रदेश इकाई के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और 21 सितंबर को सभी प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा. इस बार सदस्यता अभियान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि राजद की सदस्यता ग्रहण करने वालों में नौजवानों की संख्या सबसे अधिक है. हर वर्ग और समुदाय के लोगों ने राजद की सदस्यता ली है.