पटना: राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. पटना में हर दिन दो हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं से मदद करने की अपील की है. मुख्य विपक्षी दल राजद भी अपने चिकित्सा प्रकोष्ठ के जरिए से हजारों लोगों की मदद कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : सचिवालय के हर विभाग में कोरोना संक्रमण की इंट्री, डर के साए में काम कर रहे कर्मचारी
15 डॉक्टरों की टीम दे रही सलाह
राजद प्रकोष्ठ अपने 15 डॉक्टरों की टीम के साथ लोगों को टेलीफोन के माध्यम से चिकित्सीय सलाह दे रही है. चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पार्टी के कार्यकर्ता लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. ऑक्सीजन की दिक्कत को दूर करना, मरीज को भर्ती करवाना जैसे कार्य में हमलोग लगे हुए हैं. निश्चित तौर पर ये बहुत ही खराब समय है. लोगों की मदद करना हमारा फर्ज है और हमारी पार्टी ऐसा कर रही है.
ये भी पढ़ें : कोरोना काल में राजनीति: राजद का आरोप- भाजपा और जदयू की लड़ाई में पिस रही जनता
केंद्र व राज्य सरकार पर कसा तंज
कोरोना महामारी की तैयारी को लेकर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने केंद्र और राज्य सरकार पर भी तंज कसा और कहा कि बिहार में किस तरह की तैयारी थी वो जनता ने बखूबी देखा है. लोग ऑक्सीजन और दवा के लिए तड़प रहे हैं. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेता ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल रहे हैं. कुछ भी हो हमारी पार्टी अपने चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से लोगों को कोरोना काल में मदद पहुंचाती रहेगी.