पटना: राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के विधायकों की बैठक राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर हुई. तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने विधायकों की बैठक बुलाई थी, जिसमें उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. इस बैठक की बड़ी बात यह है कि इस बैठक में पार्टी के हसनपुर विधायक और तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव नहीं पहुंचे. बैठक के बाद सभी विधायकों को उपचुनाव के लिए टास्क दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, विधायकों को उपचुनाव ( By-Election In Bihar ) की तैयारी और पार्टी की रणनीति को लेकर बैठक में बुलाया गया, हालांकि इस बैठक में सभी विधायक मौजूद नहीं थे. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में होने वाले उपचुनाव में पार्टी के तमाम विधायकों को जुट जाने का निर्देश नेता प्रतिपक्ष ने दिया था. वहीं बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने जेपी और रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें : मांझी-कुशवाहा और सहनी के बाद कांग्रेस ने भी छोड़ा साथ, क्या महागठबंधन को संभाल नहीं पा रहे तेजस्वी?
राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने बताया कि चुनाव की तैयारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने यह बैठक बुलाई थी. हम सभी को चुनाव वाले क्षेत्रों में जूट जाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि राजद दोनों सीटों पर उपचुनाव में जीत दर्ज करेगा.
'बिहार में दो जगहों पर उपचुनाव होंगे. इसके लिए बैठक बुलायी गई थी. बैठक में सभी विधायकों को अलग-अलग टास्क दिया गया है. कांग्रेस के अलग होने पर कोई परेशानी की बात नहीं है. हम हमेशा बैठक कर बातचीत करते रहते हैं. कुछ विधायक जो नहीं आए थे, उन्होंने बैठक में शामिल नहीं होने का कारण बता दिया है. सभी को कार्य दे दिया गया है.' -भाई वीरेंद्र, मुख्य प्रवक्ता
आपको बता दें कि इस विधायक दल की बैठक में राजद के हसनपुर विधायक और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव नहीं पहुंचे. इस बाबत राजद विधायक रामानुज प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बुलाया सबको गया था. कुछ लोग अपने निजी व्यस्तता के कारण नहीं पहुंचे. मुझे भी यहां आने में देरी हुई है. जानकारी के मुताबिक करीब दो दर्जन से ज्यादा विधायक इस बैठक में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: तेजप्रताप IN या OUT! तेजस्वी से लेकर तमाम नेता जवाब देने से क्यों काट रहे कन्नी?