पटना: RJD विधानमंडल दल की बैठक आज शुक्रवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास तीन सर्कुलर रोड पर (RJD meeting at Rabri Devi residence) शुरू हो गई है. बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कर रहे हैं. पार्टी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस बैठक में पार्टी के तमाम विधायक, विधान पार्षद के अलावा राज्य सरकार में राजद कोटे से बने मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः राजद कार्यालय में 20 को होगा ‘‘जन सुनवाई’’ कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं से मिलेंगे मंत्री
संगठन को मजबूत बनाने की तैयारी : बैठक में शामिल होने पहुंचे राज्य के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह पार्टी लेवल की बैठक है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं. यह मीटिंग संगठन को लेकर है. इसके बाद सभी को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर संगठन को मजबूत करने के लिए कहा जाएगा.
'यह मीटिंग संगठन को लेकर है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं. इसके बाद सभी को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर संगठन को मजबूत करने के लिए कहा जाएगा'- सुरेंद्र यादव, मंत्री, बिहार सरकार
विपक्ष क्या कह रहा है, यह मुद्दा नहींः बैठक समाप्त होने के बाद जगदानंद सिंह ने कहा कि संगठन कहीं कमजोर ना हो जाए, उसी ढांचे को मजबूत करने के लिए सभी विधायक साथियों के साथ बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी लोग परिश्रम करके बूथ लेवल तक अपने इस कार्य को करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष क्या कह रहा है, यह हमारा मुद्दा नहीं है. हम अपनी तैयारी कैसे करें इस पर विचार कर रहे हैं. 2024-25 तक हमारा संगठन और ढांचा निचले स्तर तक कैसे मजबूत हो, इसका प्रयास किया जा रहा है. हमें मजबूत होना है.