ETV Bharat / state

जानें, महंगाई के खिलाफ आज कहां सड़क पर उतरेंगे राजद नेता-कार्यकर्ता - प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

महंगाई के खिलाफ राजद ने मोर्चा खोल दिया है. इसके खिलाफ राजद की ओर से रविवार को जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया. आज भी राजद के नेता व कार्यकर्ता बेलगाम महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं.

raw
raw
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 7:42 AM IST

Updated : Jul 19, 2021, 7:48 AM IST

पटना: बेलगाम महंगाई के खिलाफ रविवार को राजद (RJD) कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में साइकिल, बैलगाड़ी और रसोई गैस सिलेंडर लेकर विरोध में प्रदर्शन किया. यह आंदोलन आज भी चेलगा. आज जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में पटना महानगर इकाई बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना देगी. इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके हैं तेजस्वी'

राजद की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आज, 19 जुलाई को अपराह्न 12ः30 विधायक डाॅ. रामानंद यादव (MLA Dr. Ramanand Yadav) के आवास से कमरतोड़ महंगाई तथा पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू होगा. आयकर गोलम्बर, डाकबंगला चौराहा, छज्जूबाग स्थित हिन्दी भवन होते हुए पटना जिला समाहरणालय के पास अपराह्न 01ः00 बजे पहुंचकर पार्टी की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा.

इसमें पार्टी के पटना जिला विधायक, पूर्व विधायक सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. इस आंदोलन कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना जिला राजद अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव करेंगे. सूत्रों के मुताबिक राजद विधायक के आवास से निकलने वाले इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि रसोई गैस तथा खाद्य तेलों सहित अन्य वस्तुओं पर महंगाई की मार के खिलाफ रविवार को पटना महानगर राजद की ओर से प्रदर्शन महानगर अध्यक्ष मो. महताब आलम के नेतृत्व में किया गया. भारी बारिश के बीच राजद कार्यकर्ताओं ने पटना के गांधी मैदान के समीप कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) का पुतला दहन किया.

पटना: बेलगाम महंगाई के खिलाफ रविवार को राजद (RJD) कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में साइकिल, बैलगाड़ी और रसोई गैस सिलेंडर लेकर विरोध में प्रदर्शन किया. यह आंदोलन आज भी चेलगा. आज जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में पटना महानगर इकाई बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना देगी. इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके हैं तेजस्वी'

राजद की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आज, 19 जुलाई को अपराह्न 12ः30 विधायक डाॅ. रामानंद यादव (MLA Dr. Ramanand Yadav) के आवास से कमरतोड़ महंगाई तथा पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू होगा. आयकर गोलम्बर, डाकबंगला चौराहा, छज्जूबाग स्थित हिन्दी भवन होते हुए पटना जिला समाहरणालय के पास अपराह्न 01ः00 बजे पहुंचकर पार्टी की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा.

इसमें पार्टी के पटना जिला विधायक, पूर्व विधायक सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. इस आंदोलन कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना जिला राजद अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव करेंगे. सूत्रों के मुताबिक राजद विधायक के आवास से निकलने वाले इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि रसोई गैस तथा खाद्य तेलों सहित अन्य वस्तुओं पर महंगाई की मार के खिलाफ रविवार को पटना महानगर राजद की ओर से प्रदर्शन महानगर अध्यक्ष मो. महताब आलम के नेतृत्व में किया गया. भारी बारिश के बीच राजद कार्यकर्ताओं ने पटना के गांधी मैदान के समीप कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) का पुतला दहन किया.

Last Updated : Jul 19, 2021, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.