पटना : महागठबंधन में सीटों के बंटवारे से पहले ही वामदलों ने 30 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी. जिसके बाद यह माना जा रहा था कि महागठबंधन से वामदल के लोग भी अलग हो गए हैं. लेकिन गुरुवार देर शाम तक महागठबंधन और भाकपा नेताओं की बैठक हुई. जिसमें साथ चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत हुई.
लालू यादव के करीबी भोला यादव और सांसद मनोज झा भाकपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने करीब चार घंटे तक माले नेताओं से सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की. बैठक के बाद बाहर निकले आरजेडी सांसद मनोज झा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि महागठबंधन एकजुट है. जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा.
बातचीत में नहीं बनी बात-सूत्र
करीब तीन से 4 घंटे तक माले नेताओं से सीट शेयरिंग पर आरजेडी के दिग्गजों ने चर्चा की. जिसके बाद मनोज झा ने दावा किया कि महागठबंधन मैं सब एक साथ हैं. किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. जो भी समस्या है उसका समाधान कर लिया जाएगा. लेकिन सूत्रों की माने तो करीब 4 घंटे वार्ता के बाद भी भाकपा माले पूरी तरीके से संतुष्ट नहीं है. क्योंकि माले ने अपनी सीटों की संख्या काफी कम कर दी है. 30 सीटों की सूची माले ने जारी की है. जिसमें पहले ही उन्होंने 10 सीटों की कटौती कर दी है और अब 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है.