ETV Bharat / state

दो दिवसीय झारखंड दौरे पर तेजस्वी, RJD की मजबूती के लिए करेंगे मंथन

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार में तो आरजेडी (RJD) पहले से ही नंबर वन पार्टी है, लेकिन अब झारखंड में भी हम पार्टी को मजबूत करेंगे. संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को जमीन पर उतरना होगा. इसी को नई धार देने की वे कोशिश करेंगे.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 5:40 PM IST

रांची/पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) झारखंड दौरे पर हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को राजधानी रांची पहुंचे. अपने नेता के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर आरजेडी कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ दिखाई दी. हजारों की संख्या में रांची एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का मिशन झारखंड : RJD को मजबूत करने की कवायद या अपने आधार वोट को बचाने की तड़प

रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड बिरसा मुंडा की धरती है, हम उनको नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में यह बिहार का हिस्सा रह चुका है. इसलिए हमारा मानना है कि जब तक पुराना बिहार विकसित नहीं करेगा, तब तक हमारे देश का विकास नहीं हो पाएगा.

झारखंड दौरे पर तेजस्वी यादव

उन्होंने कि झारखंड खनिज संपदा से भरा हुआ राज्य है, लेकिन केंद्र सरकार इसका उपयोग करने के बावजूद भी इसका लाभ राज्य को नहीं देती है. इसलिए हमारी पार्टी का उद्देश्य होगा कि झारखंड को उसका वाजिब मिल सके. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और एनडीए पर भी जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: 21-22 सितंबर को लगेगी RJD की पाठशाला, कार्यकर्ताओं को सिखाए जाएंगे सियासी दांव पेंच

तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे से आरजेडी का कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. अपनी खुशी जाहिर करते हुए आरजेडी कार्यकर्ता अब्दुल गफ्फार ने कहा, 'ऐसे तो लालू यादव से मिलने के लिए तेजस्वी यादव कई बार रांची आ चुके हैं, लेकिन संगठन को मजबूत करने के लिए पहली बार उनका यह दौरा है. इसलिए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. हम लोग काफी खुश हैं.'

वहीं, झारखंड आरजेडी की प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. उनके इस दो दिवसीय दौरे के बाद आने वाले समय में झारखंड में भी राष्ट्रीय जनता दल का परचम लहराएगा. आपको बताएं कि तेजस्वी यादव अपने इन दो दिवसीय दौरे में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने के लिए कई अहम बैठक करेंगे.

रांची/पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) झारखंड दौरे पर हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को राजधानी रांची पहुंचे. अपने नेता के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर आरजेडी कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ दिखाई दी. हजारों की संख्या में रांची एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का मिशन झारखंड : RJD को मजबूत करने की कवायद या अपने आधार वोट को बचाने की तड़प

रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड बिरसा मुंडा की धरती है, हम उनको नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में यह बिहार का हिस्सा रह चुका है. इसलिए हमारा मानना है कि जब तक पुराना बिहार विकसित नहीं करेगा, तब तक हमारे देश का विकास नहीं हो पाएगा.

झारखंड दौरे पर तेजस्वी यादव

उन्होंने कि झारखंड खनिज संपदा से भरा हुआ राज्य है, लेकिन केंद्र सरकार इसका उपयोग करने के बावजूद भी इसका लाभ राज्य को नहीं देती है. इसलिए हमारी पार्टी का उद्देश्य होगा कि झारखंड को उसका वाजिब मिल सके. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और एनडीए पर भी जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: 21-22 सितंबर को लगेगी RJD की पाठशाला, कार्यकर्ताओं को सिखाए जाएंगे सियासी दांव पेंच

तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे से आरजेडी का कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. अपनी खुशी जाहिर करते हुए आरजेडी कार्यकर्ता अब्दुल गफ्फार ने कहा, 'ऐसे तो लालू यादव से मिलने के लिए तेजस्वी यादव कई बार रांची आ चुके हैं, लेकिन संगठन को मजबूत करने के लिए पहली बार उनका यह दौरा है. इसलिए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. हम लोग काफी खुश हैं.'

वहीं, झारखंड आरजेडी की प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. उनके इस दो दिवसीय दौरे के बाद आने वाले समय में झारखंड में भी राष्ट्रीय जनता दल का परचम लहराएगा. आपको बताएं कि तेजस्वी यादव अपने इन दो दिवसीय दौरे में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने के लिए कई अहम बैठक करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.