ETV Bharat / state

नीतीश पर तेजस्वी का तंज: मुझसे क ख ग घ पूछते थे, इन्हें खुद नीति आयोग की रिपोर्ट नहीं पता - Politics on NITI Aayog Report

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि वे मुझसे पूछते थे कि क ख ग घ पता है? आज उन्हें नीति आयोग की रिपोर्ट के बारे में नहीं पता. बिहार सबसे फिसड्डी राज्य साबित हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Tejashwi yadav
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 1:04 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) रविवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा, 'कई बार मैंने नीति आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा में बताया. इसके बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.'

यह भी पढ़ें- तेजस्वी का तेज प्रताप को जवाब- 'आडवाणी को गिरफ्तार करने वाले लालू को बंधक नहीं बना सकते'

तेजस्वी ने कहा, 'एनडीए के जो लोग सत्ता में हैं वे क्या बोलेंगे? हकीकत तो यह है कि बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध है. बिहार में स्वास्थ्य व्यस्था पूरी तरह चकनाचूर हो गया है. बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. एनडीए के लोग नारा लगाते थे कि बिहार में बहार है नीतीश कुमार है. मैं तो कहता हूं कि बिहार बर्बाद है क्योंकि नीतीश कुमार हैं. बिहार के लोगों को एनडीए की सरकार से उम्मीद नहीं रही.'

देखें वीडियो

"ये (नीतीश कुमार) तो ज्ञान की बात करते थे. मेरे बारे में कहते थे कि क ख ग घ का ज्ञान नहीं है. पूछते थे कि A B C D का ज्ञान है या नहीं? उन्हें खुद नीति आयोग की रिपोर्ट के बारे में नहीं पता. यह तो आश्चर्य की बात है कि बिहार पीछे से पहले नंबर पर आया है. बिहार सबसे फिसड्डी राज्य साबित हुआ है. यह रिपोर्ट विपक्ष की नहीं है. केंद्र में तो उन्हीं लोगों की सरकार है. ये थके हुए मुख्यमंत्री हैं. बिहार इनसे संभल नहीं रहा है. बिहार संभालने, लोगों की तरक्की करने और राज्य को बढ़ाने में इनकी कोई रूची नहीं है. अपनी कुर्सी बचाने में ही इनकी रूची है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

बता दें कि नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट (NITI Aayog Report) में स्वास्थ्य सुविधा के मामले में बिहार को देश में सबसे पिछड़ा राज्य बताया है. शनिवार को जब इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब नहीं दिया. 'पता नहीं' कहकर वह आगे बढ़ गए.

यह भी पढ़ें- सवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) रविवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा, 'कई बार मैंने नीति आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा में बताया. इसके बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.'

यह भी पढ़ें- तेजस्वी का तेज प्रताप को जवाब- 'आडवाणी को गिरफ्तार करने वाले लालू को बंधक नहीं बना सकते'

तेजस्वी ने कहा, 'एनडीए के जो लोग सत्ता में हैं वे क्या बोलेंगे? हकीकत तो यह है कि बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध है. बिहार में स्वास्थ्य व्यस्था पूरी तरह चकनाचूर हो गया है. बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. एनडीए के लोग नारा लगाते थे कि बिहार में बहार है नीतीश कुमार है. मैं तो कहता हूं कि बिहार बर्बाद है क्योंकि नीतीश कुमार हैं. बिहार के लोगों को एनडीए की सरकार से उम्मीद नहीं रही.'

देखें वीडियो

"ये (नीतीश कुमार) तो ज्ञान की बात करते थे. मेरे बारे में कहते थे कि क ख ग घ का ज्ञान नहीं है. पूछते थे कि A B C D का ज्ञान है या नहीं? उन्हें खुद नीति आयोग की रिपोर्ट के बारे में नहीं पता. यह तो आश्चर्य की बात है कि बिहार पीछे से पहले नंबर पर आया है. बिहार सबसे फिसड्डी राज्य साबित हुआ है. यह रिपोर्ट विपक्ष की नहीं है. केंद्र में तो उन्हीं लोगों की सरकार है. ये थके हुए मुख्यमंत्री हैं. बिहार इनसे संभल नहीं रहा है. बिहार संभालने, लोगों की तरक्की करने और राज्य को बढ़ाने में इनकी कोई रूची नहीं है. अपनी कुर्सी बचाने में ही इनकी रूची है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

बता दें कि नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट (NITI Aayog Report) में स्वास्थ्य सुविधा के मामले में बिहार को देश में सबसे पिछड़ा राज्य बताया है. शनिवार को जब इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब नहीं दिया. 'पता नहीं' कहकर वह आगे बढ़ गए.

यह भी पढ़ें- सवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.