पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली (Kurtafad Holi of Lalu Yadav) काफी चर्चित है. हालांकि चारा घोटाले में जेल में रहने के कारण इस बार राबड़ी आवास में होली फीकी रही लेकिन उनके बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने पिता के अंदाज में होली खेलकर उस कमी को दूर करने की कोशिश की. उनके आवास पर न केवल कुर्ता फाड़ होली खेली गई, बल्कि उन्होंने दोस्तों के साथ माइक पर फगुआ भी गाया.
ये भी पढ़ें: RJD विधायकों को याद आई लालू की होली, जब सरकारी आवास पर जमता था रंग
माइक पकड़ा और गाने लगे फगुआ: तेजप्रताप यादव ने पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर समर्थकों के साथ फुल फॉर्म में होली खेली. इस दौरान वह पिचकारी से अपने समर्थकों पर रंग डालते नजर आए. तेज प्रताप यादव ने दोस्तों के साथ बैठकर होली के अवसर पर चर्चित गीत 'बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले' (Baba Harihar Nath Sonepur Mein Holi Khele) गाया और होली को और भी रंगीन बना दिया.
होली पर फुल एंजॉय: उनके साथ दोस्तों ने भी उनका खूब साथ दिया है. वे भी मिलकर उनके साथ फगुआ गाते दिखे. इस दौरान उनके एक दोस्त ने कहा कि बहुत मजा आ रहा है. हमलोग हर साल ऐसे होली खेलते हैं और काफी मजा आता है.
लोगों पर तेजप्रताप ने डाला रंग: इस वीडियो में तेजप्रताप कुर्सी पर बैठे होली गा रहे हैं. लोगों पर रंग डाल रहे हैं और गले मिल रहे हैं. उनकी एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें वो ढोलक लटकाए हुए हैं. होली मनाने के दौरान उनके समर्थक बीच-बीच में 'तेजप्रताप यादव जिंदाबाद' के नारे भी लगाते हैं. वहीं कुछ समर्थन उन्हें 'शेर-ए-बिहार' कहकर भी पुकारते हैं, जिस पर वह मुस्कुराने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP