पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं. इसी कड़ी में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. बुधवार की रात तेज प्रताप यादव राजधानी के कदमकुआं स्थित सब्जी मंडी से सब्जी की खरीदारी करते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने सब्जी मंडी के सामने स्थित मशहूर लस्सी की दुकान से अपने समर्थकों के साथ लस्सी का लुत्फ भी उठाया.
जुटी लोगों की भीड़
तेज प्रताप यादव 'तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार' की टीशर्ट को लांच करने ठाकुरबाड़ी रोड पहुंचे थे. जिसके बाद उनका काफिला कदमकुआं के सब्जी मंडी के पास रुका. जहां उन्होंने सब्जी की खरीदारी की और लस्सी का लुत्फ भी उठाया. तेज प्रताप यादव को अचानक सड़क पर देखकर उनके समर्थकों और सड़क पर पैदल चल रहे लोगों की भीड़ लग गई.
'सब्जी खाकर करेंगे विरोधियों का सामना'
मौके पर मौजूद लोगों ने तेज प्रताप यादव के साथ जमकर सेल्फी ली. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सब्जी मंडी से गोभी और टमाटर की खरीदारी की. उन्होंने बताया कि यह सब्जी वह खुद अपनी हाथों से बनाकर खाएंगे. इसके साथ ही तेज प्रताप ने कहा कि यहां की सब्जी खाकर वह विरोधियों का सामना करेंगे.