ETV Bharat / state

'BPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी RCP TAX के हवाले बेच दिया', तेजप्रताप का नीतीश सरकार पर हमला

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रद्द (67th BPSC Exam Cancelled) हो गई है. रविवार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी लेकिन इसी दौरान पेपर के लीक होने की सूचना मीडिया के जरिए प्रकाशित हो गई. इसको लेकर आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि जात-पात, कुर्सी की लालच और पार्टी फंड के चक्कर में बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करिए.

बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के तेजप्रताप यादव
बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के तेजप्रताप यादव
author img

By

Published : May 9, 2022, 8:53 AM IST

पटना: रविवार को बिहार में आयोजित हुए बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक (BPSC PT Paper Leak ) मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने भी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि नाकामी की पराकाष्ठा पार कर चुकी इस कुशासन को तनिक शर्म भी नहीं आती. बीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी आरसीपी टैक्स के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें: 67th BPSC Paper leak: बोले तेजस्वी- बीपीएससी का 'बिहार लोक पेपर लीक आयोग' होना चाहिए नाम

बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के तेजप्रताप यादव: तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, "नाकामी की पराकाष्ठा पार कर चुकी इस कुशासन को तनिक शर्म भी नहीं आती, #BPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी RCP TAX के हवाले बेच दिया..! #BPSCpaperleak से बिहार शर्मसार हुआ है। जात-पात, कुर्सी की लालच और पार्टी फंड के चक्कर में बेरोज़गार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद किजीए साहिब.!"

  • नाकामी की पराकाष्ठा पार कर चुकी इस कुशासन को तनिक शर्म भी नहीं आती, #BPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी RCP TAX के हवाले बेच दिया..!#BPSCpaperleak से बिहार शर्मसार हुआ है। जात-पात, कुर्सी की लालच और पार्टी फंड के चक्कर में बेरोज़गार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद किजीए साहिब.!

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बिहार लोक पेपर लीक आयोग' होना चाहिए नाम: इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लिखा, 'बिहार के करोड़ों युवाओं और अभ्यर्थियों का जीवन बर्बाद करने वाले बिहार लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर अब “बिहार लोक पेपर लीक आयोग” कर देना चाहिए.'

पेपर लीक मामले पर सीएम नीतीश गंभीर: बीपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले पर सीएम नीतीश (CM Nitish statement on BPSC Exam Paper leak case) ने कहा कि इसके बारे में जानकारी मिली है, जाकर पूछताछ करेंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री के पार्टी कार्यालय से निकलने के बाद तुरंत परीक्षा को रद्द कर दिया गया. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बीपीएससी ने यह एक्शन लिया है. ऐसे में बीपीएससी की तरफ से कमेटी भी बनाई गई थी और जांच की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: रविवार को बिहार में आयोजित हुए बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक (BPSC PT Paper Leak ) मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने भी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि नाकामी की पराकाष्ठा पार कर चुकी इस कुशासन को तनिक शर्म भी नहीं आती. बीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी आरसीपी टैक्स के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें: 67th BPSC Paper leak: बोले तेजस्वी- बीपीएससी का 'बिहार लोक पेपर लीक आयोग' होना चाहिए नाम

बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के तेजप्रताप यादव: तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, "नाकामी की पराकाष्ठा पार कर चुकी इस कुशासन को तनिक शर्म भी नहीं आती, #BPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी RCP TAX के हवाले बेच दिया..! #BPSCpaperleak से बिहार शर्मसार हुआ है। जात-पात, कुर्सी की लालच और पार्टी फंड के चक्कर में बेरोज़गार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद किजीए साहिब.!"

  • नाकामी की पराकाष्ठा पार कर चुकी इस कुशासन को तनिक शर्म भी नहीं आती, #BPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी RCP TAX के हवाले बेच दिया..!#BPSCpaperleak से बिहार शर्मसार हुआ है। जात-पात, कुर्सी की लालच और पार्टी फंड के चक्कर में बेरोज़गार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद किजीए साहिब.!

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'बिहार लोक पेपर लीक आयोग' होना चाहिए नाम: इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लिखा, 'बिहार के करोड़ों युवाओं और अभ्यर्थियों का जीवन बर्बाद करने वाले बिहार लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर अब “बिहार लोक पेपर लीक आयोग” कर देना चाहिए.'

पेपर लीक मामले पर सीएम नीतीश गंभीर: बीपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले पर सीएम नीतीश (CM Nitish statement on BPSC Exam Paper leak case) ने कहा कि इसके बारे में जानकारी मिली है, जाकर पूछताछ करेंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री के पार्टी कार्यालय से निकलने के बाद तुरंत परीक्षा को रद्द कर दिया गया. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बीपीएससी ने यह एक्शन लिया है. ऐसे में बीपीएससी की तरफ से कमेटी भी बनाई गई थी और जांच की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.