पटना: पूर्व आरजेडी नेता चंद्रिका राय के जेडीयू में जाने के बाद अब तेज प्रताप यादव ने अपने ससुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि चंद्रिका राय की मेरे सामने खड़े होने की औकात नहीं है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनको फरियाना है, तो आ कर घर पर फरिया लें.
'कौन हैं चंद्रिका राय'
दरअसल, तेज प्रताप यादव ने चंद्रिका राय के जेडीयू ज्वाइन करने पर उन्हें पहचानने से भी इंकार कर दिया है. तेज प्रताप यादव ने संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आखिरकार ये कौन चंद्रिका राय-फन्द्रिका राय हैं. मैं नहीं जानता. हिम्मत है, तो चंद्रिका राय आएं मेरे गेट पर फरिया लें.
'मैं नारी का सम्मान करता हूं'
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता चंद्रिका राय को नहीं बल्कि लालू यादव को चाहती है. वहीं इस दौरान ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने पर पहली बार खुलकर बोलते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि जिसको चुनाव लड़ना है वो लड़े. मुझे कोई मतलब नहीं है. हमारे परिवार का मामला न्यायालय में चल रहा है और मैं नारी का सम्मान करता हूं. इसलिए चुप हूं. मेरे पास एश्वर्या के खिलाफ कई वीडियो क्लिप हैं, जिसे मैं दिखा भी सकता हूं.
'जेडीयू के कई नेता करने वाले हैं आरजेडी ज्वाइन'
वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि जेडीयू के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. किसी के आने जाने से आरजेडी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. 4 से 5 दिनों में बड़ी संख्या में जेडीयू के नेता आरजेडी ज्वाइन करने वाले हैं. बता दें कि गुरुवार को चंद्रिका राय ने जेडीयू ज्वाइन कर लिया था. इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि उनकी बेटी और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं.