ETV Bharat / state

देवेंद्र फडणवीस को BJP का चुनाव प्रभारी बनाने पर बोली RJD- हार से बचने का इस बार 'नो चांस' - Former Maharashtra CM Devendra Fadnavis

मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल को देख लिया है. वर्तमान सरकार ने बिहार की जनता का क्या हाल बना रखा है, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. बिहार चुनाव में हार से बचने के लिए बीजेपी ने नया प्रभारी नियुक्त किया है.

मृत्युंजय तिवारी
मृत्युंजय तिवारी
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 8:02 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने अपना प्रभारी बदल दिया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को अब बिहार बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. इसको लेकर प्रदेश की सियासत एक बार फिर से गर्म हो चली है.

इसको लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के नए प्रभारी भी इस बार राजग को हार से नहीं बचा सकते. उन्होंने कहा कि इस बार जनता जमीन से जुड़े रहने वाले नेता तेजस्वी यादव के साथ है.

'झारखंड और दिल्ली वाले हालात होंगे'
मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए शासन काल पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने नीतीश कुमार के 15 साल के शासन काल को देख लिया है. वर्तमान सरकार ने बिहार की जनता का क्या हाल बना रखा है, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. बिहार चुनाव में हार से बचने के लिए बीजेपी ने नया प्रभारी नियुक्त किया है. लेकिन इस बार बिहार में एनडीए का हाल झारखंड और दिल्ली चुनाव जैसे होने वाले हैं.

राजद नेता ने आगे कहा कि इस बार जनता तेजस्वी यादव के साथ है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार के अगले सीएम तेजस्वी यादव ही होंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता जान चुकी है सच'
मृत्युंजय तिवारी यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जान रही है कि किन परिस्थितियों में महाराष्ट्र के बीजेपी नेता को प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने लालू यादव को याद करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमों बिहार के लोगों के बारे में बताया करते थे कि वे उड़ती चिड़िया के पंख भी गिन लेते हैं. इस वजह से बिहार की जनता को झांसा नहीं दिया जा सकता है. जनता एनडीए की सच जान चुकी है.

सुशांत केस का राजनीतिक लाभ
गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों सुशांत सिंह मामले को लेकर काफी राजनीतिक बहस हो रही है. राजनीतिक जानकारों की माने तो सुशांत केस का बिहार चुनाव पर गहरा असर पड़ने वाला है. इस वजह से बीजेपी ने मौके की नजाकत को भांपते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस को बिहार के मैदान में उतार दिया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने अपना प्रभारी बदल दिया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को अब बिहार बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. इसको लेकर प्रदेश की सियासत एक बार फिर से गर्म हो चली है.

इसको लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के नए प्रभारी भी इस बार राजग को हार से नहीं बचा सकते. उन्होंने कहा कि इस बार जनता जमीन से जुड़े रहने वाले नेता तेजस्वी यादव के साथ है.

'झारखंड और दिल्ली वाले हालात होंगे'
मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए शासन काल पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने नीतीश कुमार के 15 साल के शासन काल को देख लिया है. वर्तमान सरकार ने बिहार की जनता का क्या हाल बना रखा है, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. बिहार चुनाव में हार से बचने के लिए बीजेपी ने नया प्रभारी नियुक्त किया है. लेकिन इस बार बिहार में एनडीए का हाल झारखंड और दिल्ली चुनाव जैसे होने वाले हैं.

राजद नेता ने आगे कहा कि इस बार जनता तेजस्वी यादव के साथ है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार के अगले सीएम तेजस्वी यादव ही होंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता जान चुकी है सच'
मृत्युंजय तिवारी यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जान रही है कि किन परिस्थितियों में महाराष्ट्र के बीजेपी नेता को प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने लालू यादव को याद करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमों बिहार के लोगों के बारे में बताया करते थे कि वे उड़ती चिड़िया के पंख भी गिन लेते हैं. इस वजह से बिहार की जनता को झांसा नहीं दिया जा सकता है. जनता एनडीए की सच जान चुकी है.

सुशांत केस का राजनीतिक लाभ
गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों सुशांत सिंह मामले को लेकर काफी राजनीतिक बहस हो रही है. राजनीतिक जानकारों की माने तो सुशांत केस का बिहार चुनाव पर गहरा असर पड़ने वाला है. इस वजह से बीजेपी ने मौके की नजाकत को भांपते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस को बिहार के मैदान में उतार दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.