पटनाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के राम का प्रमाण मांगने वाले ट्वीट पर आरजेडी ने हमला बोला है. आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि गिरिराज सिंह देश तोड़ने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं. उनका बयान सिर्फ देश को तोड़ ही सकता है, जोड़ नहीं सकता.
गिरिराज के ट्वीट पर आरजेडी का पलटवार
सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बीजेपी इस कानून को लेकर देशभर में जन जागरण अभियान भी चला रही है. इस कानून का विरोध को लेकर विपक्षियों पर गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से निशाना साधा है. गिरिराज ने ट्वीट कर कहा कि राम के प्रमाण मांगने वाले लोग अपना प्रमाण देने में क्यों कतरा रहे हैं. गिरिराज के इस ट्वीट पर आरजेडी ने पलटवार किया है.
केंद्र सरकार छुपा रही अपनी विफलता
गिरिराज सिंह के ट्वीट पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि गिरिराज सिंह का बयान सिर्फ देश को तोड़ सकता है. देश को जोड़ नहीं सकता. केंद्र सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए इस तरह के नेता को तवज्जो दे रही है. देश भर में जिस तरह से बेरोजगारी अपना पांव पसार रही है, उससे ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार यह काला कानून देश वासियों पर ठोकना चाह रही हैं.
मुद्दे को भटकाने के लिए हो रहा काम
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि दिल्ली में बिहार की गरीब जनता जल कर मर गई. उसके लिए केंद्रीय मंत्री होने के नाते आपने क्या किया. हम पूछना चाहते हैं कि राम का प्रमाण पत्र कौन मांग रहा है, तुम इंसान का प्रमाण पत्र मांग रहे हो, इसलिए तुम इंसान की बात करो, मुद्दे को भटकाने के लिए राम, कृष्ण, विष्णु का नाम मत लो.
ये भी पढ़ेंः बोले तेज प्रताप- 'लालू यादव जेल से बाहर आ गए, तो बदल जाएगा माहौल'
लोगों को भड़का रही है बीजेपी- शिवानंद तिवारी
शिवानंद तिवारी ने केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि देश भर में जिस तरह से बेरोजगारी अपना पांव पसार रही है, बिहार में बेरोजगारों की तादाद बढ़ती जा रही है. उसको लेकर केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज या मुख्यमंत्री बेरोजगारी हटाने के लिए क्या कर रहे हैं. इस पर बात होनी चाहिए. सत्ता में जो लोग हैं, उन्हें चाहिए कि सबको साथ लेकर चलें. तभी समाज में एकजुटता आएगी. लेकिन केंद्र सरकार जिस तरह से अपनी तानाशाही रवैया अपना रही है उससे देश बिखर रहा है.
क्या है गिरिराज सिंह का ट्वीट
बता दें कि गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से ट्वीट करके विपक्षियों पर निशाना साधा है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि राम का प्रमाण मांगने वाले आखिर अपना प्रमाण देने से क्यों कतरा रहे हैं. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस सीएए और एनआरसी कानून का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो पहले राम का प्रमाण पत्र मांगा करते थे. अब उन्हें अपने प्रमाण पत्र देने में तकलीफ हो रही है.