पटना: बिहार की राजनीति (Bihar Politics On Jinnah) जिन्ना की एंट्री से गरमाई हुई है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जदयू नेता खालिद अनवर (JDU MLC Khalid Anwar) ने जबसे जिन्ना की तारीफ की है, उसके बाद से तो जिन्ना और सावरकर की चर्चा जोरों पर है. इस पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक (Shyam Rajak) ने जदयू (JDU) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश के,लोगों को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- JDU एमएलसी ने की जिन्ना की तारीफ, नेहरु को देश बंटवारे के लिए ठहराया जिम्मेदार
राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि जदयू के इस खेल को समझने की जरूरत है जो बीजेपी के साथ रहकर जिन्ना की तारीफ कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जदयू को हिम्मत है तो वह जिन्ना की तारीफ करने के साथ-साथ सावरकर का विरोध भी दर्ज कराए. श्याम रजक ने कहा कि देश को दो भागों में बांटने में सबसे बड़ी भूमिका सावरकर की थी, ना की मोहम्मद अली जिन्ना की. हिंदू और मुस्लिम के बीच खाई अगर बढ़ी तो उसके पीछे की साजिश को समझना और उसे लोगों के बीच लाना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें : सलमान खुर्शीद की किताब पर विवाद: JDU ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'हिंदू संस्कृति से खिलवाड़ करना पुराना इतिहास'
"इस मुद्दे को लेकर सिर्फ राजनीति की जा रही है. देश की स्वाधीनता में गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, मोहम्मद अली जिन्ना की बड़ी भूमिका रही है. संयुक्त राष्ट्र के स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणी नेता रहे हैं. जिन्ना ने कभी अंग्रेजों के साथ समझौता नहीं किया. अब कहा जा रहा है कि जिन्ना इस देश के बंटवारे के सबसे बड़े जनक थे. सावरकर पता नहीं कहां से वीर हो गए. सावरकर ने तो अंग्रेजों से माफी मांगी थी, और जेल से छूटे थे. सावरकर के कारण देश का बंटवारा हुआ था."- श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, राजद
बता दें कि सलमान खुर्शीद के पुस्तक पर पहले से ही सियासत शुरू है. अब जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने जिस प्रकार से जिन्ना की तारीफ वाला बयान दिया है, इसके बाद नया विवाद शुरू हो सकता है. हालांकि पार्टी का क्या रुख होगा, यह भी देखने वाली बात होगी. खालिद अनवर ने कहा था कि बीजेपी के निशाने पर आने से मुझे डर नहीं लगता है. बीजेपी मंत्री द्वारा पाकिस्तान भेजे जाने की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं का अपने घर में एंबेसी खोल लेनी चाहिए, जो लोग जाना चाहते हैं, उनको पाकिस्तान भेजते रहें. सबसे पहले उनको खुद भी पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए.