पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. इसके बाद उनके विदेशी वैक्सीन लगवाने पर उठे सवाल के जवाब में राजद (RJD) के एक पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव (Shakti Singh Yadav) ने स्वदेशी वैक्सीन की क्षमता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी-तेज प्रताप ने लगवाया कोरोना टीका, देसी छोड़ 'विदेशी' पर जताया भरोसा
स्वदेशी वैक्सीन पर उठाए सवाल
तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में जाकर रूसी कोविड टीका स्पूतनिक-वी का पहला डोज लिया. इस दौरान उनके साथ राजद के पूर्व विधायक शक्ति यादव भी थे. इधर, तेजस्वी यादव ने वैक्सीन लगवाई और उधर एनडीए नेताओं ने उनके विदेशी वैक्सीन लेने पर सवाल खड़े कर दिए. जिस पर तेजस्वी यादव के बचाव में उतरे शक्ति यादव ने स्वदेशी वैक्सीन की क्षमता और उसके असर पर ही सवाल खड़े कर नया विवाद पैदा कर दिया है.
राजद नेता का विवादित बयान
बता दें कि देश के 30 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन का डोज लग चुका है. एक तरफ सरकार, देश के वैज्ञानिक और तमाम डॉक्टर स्वदेशी टीकों को 80 फीसदी तक कारगर बता रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ राजद नेता के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है.
देसी के बजाय विदेशी टीके पर भरोसा
हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सभी विधायकों और एमएलसी के लिए पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) में कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था की थी. लेकिन, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने देसी वैक्सीन पर भरोसा नहीं जताते हुए प्राइवेट मेदांता अस्पताल में जाकर स्पूतनिक-वी का पहला डोज लिया है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी-तेज प्रताप के वैक्सीन लगवाने पर बिहार में सियासत, जानें किसने क्या कहा?
स्पीकर ने सभी विधायकों से की थी अपील
बता दें कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) ने सभी विधायकों से सदन के मानसून सत्र (Monsoon Session) के पहले सपरिवार कोरोना टीका जरूर लगवाने और अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि कोरोना से बचाव के लिए टीका ही सर्वोत्तम सुरक्षा कवच है.