पटना: आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए जितनी योजना राज्य सरकार चला रही है. किसी भी योजना का लाभ महिलाओं को नहीं मिल रहा है. सिर्फ और सिर्फ सरकार कागजी खानापूर्ति कर रही है.
'सुरक्षित महसूस नहीं करती है महिलाएं'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था इस तरह का है कि महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती है. वहीं, उन्होंने कहा कि जिस सरकार में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड जैसी घटना हो, वह सरकार क्या महिला को सशक्त करेगी.
'वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने में विपक्ष का मदद करेगी महिलाएं'
आरजेडी नेता ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को भ्रम की स्थिति में डालने के लिए कई योजनाओं की घोषणा नीतीश सरकार ने कर रखा है, जबकि इसका उचित लाभ महिलाओं को नहीं मिल रहा है. राज्य की महिलाएं अब जान रही है कि वर्तमान सरकार किस तरह से महिलाओं की उपेक्षा कर रही है. वहीं, उन्होंने दावा किया कि इस बार बड़ी संख्या में महिलाएं राष्ट्रीय जनता दल के साथ होगी और वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने में विपक्ष का मदद करेगी.