पटना: नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल 30 में से 18 ऐसे चेहरे हैं जो दागी हैं. इनके ऊपर पर हत्या का आरोप और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हुए हैं. लिहाजा अभियान के तहत एक कर सभी को बेनकाब किया जाएगा.
पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 'बागी' हो गए BJP नेता? पार्टी बोली- ....सपने देखने में कोई बुराई नहीं
नीतीश मंत्री में 18 दागी चेहरे
शक्ति सिंह यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के पैसे ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि उन्होंने दागियों को मंत्री बनाया है. हाल ही में अपने एक मंत्री मेवालाल चौधरी को इन्होंने इसी मुद्दे पर मंत्रिमंडल से हटाया था. आज क्या मजबूरी है कि बीजेपी के दागी नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी गयी है. निश्चित तौर पर ये गलत है और हमलोग ऐसे दागी छवि वाले नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करने का पुरजोर विरोध करते हैं.
दागी चेहरे के खिलाफ चलाएंगे अभियान
उन्होंने कहा कि इसको लेकर आरजेडी अभियान चलाएगी और जनता को बताएगी कैसे-कैसे लोगों को नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल में रखा है. जब तक सरकार ऐसे मंत्री को हटाती नहीं है तब तक अभियान जारी रहेगा. नीतीश कुमार को जवाब देना होगा कि बीजेपी के दवाब में वो क्या-क्या कर रहे हैं.