पटना: बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड मामले के खुलासे को लेकर पटना पुलिस और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी विपक्ष ने कटघरे में खड़ा किया है. विपक्ष के नेताओं का सीधा आरोप है कि मुख्यमंत्री के किसी करीबी को बचाने के लिए ऋतुराज को बलि का बकरा बनाया गया है. हालांकि आरजेडी ने इस मामले में मुख्यमंत्री से सफाई मांगी है.
सीबीआई जांच की मांग
इस मामले को लेकर कई राजनीतिक दलों ने राज्यपाल फागू चौहान से भी मुलाकात की है. नेताओं ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, बिहार सरकार और पटना पुलिस पर आरोप लगाया कि किसी को बचाने की साजिश में इस मामले को रोडवेज का मामला करार दिया जा रहा है.
"इस हाईप्रोफाइल मामले में अब तो रूपेश सिंह के परिजन भी पुलिस की थ्योरी मानने को तैयार नहीं हैं. इसलिए पूरी सरकार इस मामले में संदेह के घेरे में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किसी करीबी को बचाने के लिए पुलिस ने यह पूरा ताना-बाना बुना है. मामले की सही तरीके जांच होनी चाहिए ताकि असली हत्यारे का पता चल सके"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
ये भी पढ़ें- रूपेश सिंह हत्याकांड: पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे सवाल, तेजस्वी बोले- 'बकरा मिल गया'
रूपेश हत्याकांड का खुलासा
बता दें कि पटना के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड में पटना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड को रोडवेज का मामला बताया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी की भी गिरफ्तारी की बात कही है.