पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन को राजद कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम से मनाया. कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया. वहीं राजद नेता उमेश यादव ने महिलाओं के सम्मान में 501 महिलाओं को साड़ी देकर लालू यादव का जन्मदिन मनाया और भगवान से उनके दीर्घायु होने की कामना की.
गरीबों के मसीहा हैं लालू
राजद नेता उमेश यादव ने कहा कि लालू गरीबों के मसीहा हैं. आज पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ता गरीब सम्मान दिवस मना रहे हैं. तो इस समाज में महिलाओं को भी बराबर सम्मान मिले, इसलिए महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिये हमने उन्हें सम्मान के रूप में साड़ी दिया है.
गरीबों को खिलाया गया खाना
लालू गरीबों और मजदूरों के नेता हैं. इसलिए उनके जन्मदिन पर कोई गरीब-मजदूर भूखा ना रहे, इसके लिये राजद कार्यकर्ता पूरे बिहार में गरीबों को खाना खिला रहे हैं. वहीं कुम्हरार में राजद नेता उमेश यादव ने अपने नेता के जन्मदिन पर गरीबों के बीच साड़ी और जलेबी का वितरण किया.