पटना: लंबे समय तक राष्ट्रीय जनता दल के पटना जिला अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके देवमुनि यादव अब दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन से राजद परिवार में शोक की लहर है. राष्ट्रीय जनता दल के तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य देवमुनि यादव का निधन: आपको बता दें कि देवमुनि यादव को पिछले दोनों पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था और वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ,वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत अन्य नेताओं ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.
RJD में शोक की लहर: राजद के नेताओं ने कहा कि उनके निधन से सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में जो कमी आई है उसकी भरपाई मुश्किल है.ये एक कर्मठ राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ पटना जिला के लगातार अध्यक्ष के रूप में जो योगदान दिया, वह अवमिस्मरणीय है. इनके कार्यों और कर्मठता को देखते हुए ही इन्हें पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाया गया. इनके प्रति लालू और तेजस्वी का सम्मान और प्रेम हमेशा देखने को मिला.
बीमार चल रहे थे देवमुनि- सूत्र: पारिवारिक सूत्रों के अनुसार देवमुनि काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. राजद के वरिष्ठ नेता देवमुनि सिंह यादव के निधन की खबर सुनते ही उनके पटना स्थित 70 फिट रोड आवास पर राजद कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. उन्हे अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया.
पढ़ें- Rohtas News: '2025 में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी BJP', सह प्रभारी सुनील ओझा का दावा