पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election strategist Prashant Kishor) पिछले कई महीनों से जन सुराज यात्रा पर निकले हुए हैं. प्रशांत किशोर अपनी यात्रा के दौरान गांव-गांव घुम रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी यात्रा के दौरान वो सरकार पर हमला भी बोल रहे हैं. जन सुराज यात्रा पर निकले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर आरजेडी ने हमला बोला है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि प्रशांत किशोर अपना चेहरा चमकाने के लिए ऐसा कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi disqualified: 'छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता'.. अटल जी की पंक्तियां याद करे BJP'- प्रशांत किशोर
आरजेडी का पीके पर हमला: पार्टी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बुधवार एक बयान जारी करते हुए कहा कि इवेंट मैनेजर प्रशांत किशोर द्वारा बार-बार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की चर्चा किए जाने पर कहा कि अपनी पहचान बनाने और मीडिया में बने रहने के लिए तेजस्वी यादव का नाम लेना उनकी मजबूरी है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि प्रशांत किशोर की बातों को कोई नोटिस नहीं लेता है. उनकी मंशा रहती है कि उनके बातों पर तेजस्वी यादव कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करें. पर एक इवेंट मैनेजर की बातों को तेजस्वी यादव ध्यान नहीं देते हैं.
पीके किसके लिए कर रहे हैं काम किसा ने नहीं छुपा: आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे भी अभी प्रशांत किशोर किसके लिए काम करते हैं, वह सभी जानते हैं. उनका लिंक कहां से जुड़ा हुआ है और किसके इशारे पर उनकी गतिविधी चल रही है, यह कोई छुपी हुई बात नहीं है. उनका यह भी कहना था कि जनता द्वारा निर्वाचित लोकतांत्रिक प्रक्रिया से राजनीति में एक विशिष्ट पहचान बनाने वाले राजनेता पर कुछ बोलने के पहले वे कहीं से एक वार्ड मेम्बर का चुनाव लड़ कर दिखा दें और इवेंट मैनेजमेंट का पेशा छोड़ चुनावी राजनीति में अपनी हैसियत का आंकलन कर लें.