पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं के दल बदल का सिलसिला जारी है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने बसपा से गठबंधन किया है. वहीं, आरजेडी से अलग होने के बाद आरजेडी पर निशाना साधा है. इस पर आरजेडी के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
आरजेडी के नेता चितरंजन गगन ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को किसी के सर्टिफिकेट का जरूरत नहीं है. महागठबंधन से अलग होने पर उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है. इसीलिए वो कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. इससे महागठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
'अच्छा हुआ उपेंद्र कुशवाहा ने कर लिया किनारा'
इसके अलावा चितरंजन गगन ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन की नाव डुबाने में लगे थे. अच्छा हुआ कि उन्होंने किनारा कर लिया. अब उनके अनाप-शनाप बोलने से कुछ नहीं होगा. इस बार के चुनाव में तेजस्वी यादव को प्रदेश की जनता सीएम बनाने जा रही है.