पटना: बिहार में महागठबंधन की तरफ से रविवार को राजधानी पटना समेत राज्य की अन्य जिलों में प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया. पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में सगुना मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर तक यह मार्च निकाला गया. जिसके बाद राजद की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और राज्यपाल के नाम अपना ज्ञापन सौंपा. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद राजद नेता भाई बीरेंद्र ने कहा कि देश की जनता पहले अंग्रेजों को मिलकर हटाया था, अब यही जनता बीजेपी और आरएसएस जैसे रंगरेज को हटाएगी.
ये भी पढ़ें-कल का जनसंघ और आज का BJP-RSS अंग्रेजों की मुखबिरी करता था : भाई बिरेंद्र
महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च: पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाई बीरेंद्र ने कहा कि '15 किलोमीटर लंबे इस मार्च को लोगों का जन समर्थन मिला है. ऐसा आयोजन हमने पहले कभी नहीं देखा था. लोग महंगाई, बेरोजगारी, खेत में पानी नहीं रहने से काफी आक्रोशित हैं.' उन्होंने बताया कि महागठबंधन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया गया है. भाई बीरेंद्र ने कहा कि यह रोड शो नहीं था. हर तरफ महागठबंधन के कार्यकर्ता थे. बिहार समाजवादियों की धरती रही है.
भाई बीरेंद्र ने बीजेपी पर बोला हमला: भाई बीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बहुत कुछ कहा है लेकिन यह बिहार जननायक कर्पूरी ठाकुर, मधु लिमये की धरती रही है. उन्होंने बताया कि यही धरती है, जहां से बापू ने आजादी की लड़ाई लड़ी. देश की आजादी की लड़ाई जब चल रही थी तब यही आरएसएस और तब के जनसंघ ने अंग्रेजों की मुखबिरी की थी. देश की जनता ने मिलकर अंग्रेजों को हटाया था. अब बीजेपी-RSS रूपी अंग्रेजों की बारी है.
राजद नेताओं ने सौंपा ज्ञापन: बता दें कि दानापुर के सगुना मोड़ से शुरू हुआ प्रतिरोध मार्च डाकबंगला चौराहे पर जाकर समाप्त हो गया. जिसके बाद राजद के पटना जिला अध्यक्ष देव मुनि सिंह यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पटना डीएम से मिला और उन्हें राज्यपाल के लिए एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में भाई बीरेंद्र, अनिल कुमार साधु समेत और अन्य नेता शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-शिक्षक नियोजन में देरी पर विधानसभा में हंगामा, RJD विधायक ने स्पीकर पर लगाया पक्षपात का आरोप