ETV Bharat / state

RJD ने चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले नेता- किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है पार्टी - RJD leader attacked government

किसान दिवस के मौके पर चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देगी.

farm bill
farm bill
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 3:57 PM IST

पटनाः पूरे देश में बुधवार को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कृषि कानून को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. बिहार में किसानों की स्थिति को लेकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है. आरजेडी किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुबोध यादव ने कहा कि आरजेडी मजबूती के साथ किसानों के साथ खड़ी है.

"किसानों की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. जब तक किसानों की बदहाल स्तिथि को मजबूत नहीं कर देते तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे. आरजेडी मजबूती के साथ किसानों को उनका हक दिलाने के लिए खड़ी है".- सुबोध यादव, आरजेडी किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष

'किसानों को मजदूर बनाना चाहती है सरकार'
आरजेडी के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून के जरिए सरकार किसानों को मजदूर बनाना चाहती है.

आरजेडी के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव

नहीं होने देंगे किसानों के साथ अन्याय
किसान दिवस के मौके पर चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देगी. किसान पहले से ही बहुत परेशान हैं और अब केंद्र सरकार ने नये कृषि कानूनों के जरिए उन्हें पूरी तरह मजदूर बनाने की तैयारी कर ली है.

'मंडियों को खत्म कर रही सरकार'
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर कहा कि भारत में 70 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं. ऐसे में सरकार एपीएमसी समेत मंडियों को खत्म कर रही है. इससे किसानों को काफी नुकसान होगा. सरकार एमएसपी को कानूनी ढांचा देने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि आरजेडी हमेशा किसानों के हित में आवाज उठा रही है और इस बार भी जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलेगा, पार्टी उनके साथ आंदोलन करती रहेगी.

पटनाः पूरे देश में बुधवार को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कृषि कानून को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. बिहार में किसानों की स्थिति को लेकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है. आरजेडी किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुबोध यादव ने कहा कि आरजेडी मजबूती के साथ किसानों के साथ खड़ी है.

"किसानों की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. जब तक किसानों की बदहाल स्तिथि को मजबूत नहीं कर देते तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे. आरजेडी मजबूती के साथ किसानों को उनका हक दिलाने के लिए खड़ी है".- सुबोध यादव, आरजेडी किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष

'किसानों को मजदूर बनाना चाहती है सरकार'
आरजेडी के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून के जरिए सरकार किसानों को मजदूर बनाना चाहती है.

आरजेडी के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव

नहीं होने देंगे किसानों के साथ अन्याय
किसान दिवस के मौके पर चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देगी. किसान पहले से ही बहुत परेशान हैं और अब केंद्र सरकार ने नये कृषि कानूनों के जरिए उन्हें पूरी तरह मजदूर बनाने की तैयारी कर ली है.

'मंडियों को खत्म कर रही सरकार'
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर कहा कि भारत में 70 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं. ऐसे में सरकार एपीएमसी समेत मंडियों को खत्म कर रही है. इससे किसानों को काफी नुकसान होगा. सरकार एमएसपी को कानूनी ढांचा देने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि आरजेडी हमेशा किसानों के हित में आवाज उठा रही है और इस बार भी जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिलेगा, पार्टी उनके साथ आंदोलन करती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.