पटना/रांचीः हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी रांची पहुंचे. रेडिसन ब्लू होटल से सभा स्थल के लिए रवाना होने के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हेमंत की जीत से गठबंधन में एक अलग आत्मविश्वास जगा है. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने को लेकर उन्होंने कहा कि इससे महागठबंधन की एकता का संदेश पूरे देशभर में जाएगा.
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे अब्दुल बारी सिद्दीकी
इस दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अब भाजपा का किला धीरे-धीरे ढहने लगा है. आने वाले समय में पूरा किला ही ध्वस्त हो जाएगा. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में समान विचारधारा वाले ऐसे कई वरीय नेता रांची पहुंचे हैं. वे लगातार शपथ ग्रहण समारोह के लिए रवाना हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गया का न्यूनतम तापमान हुआ 3.2 डिग्री सेल्सियस, राज्य का सबसे ठंडा जिला बना मोक्षनगरी
अब्दुल बारी सिद्दीकी के अलावा आरजेडी के और भी कई नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे हैं. बता दें कि आरजेडी के नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.