पटनाः आरजेडी बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, अपराध और शराबबंदी समेत तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव कर रही है. इसमें युवा राजद के कार्यकर्ता और कई बड़े नेता शामिल हैं. विभिन्न जगहों से कार्यकर्ता पटना पहुंच भी चुके हैं. उनका कहना है कि रोजगार के लिए अगर गोली भी खानी पड़ी तो खाएंगे.
LIVE UPDATE:
- डाकबंगला चौराहा से वापस हुए राजद कार्यकर्ता
- डाकबंगला चौराहा पर राजद कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप ने भी दी गिरफ्तारी तेजस्वी और तेजप्रताप ने दी गिरफ्तारी
- ईटीवी भारत के संवाददाता नीरज त्रिपाठी हुए घायल
- कई पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी घायलRJD
- राजद कार्यकर्ताओं ने बैरिकोट तोड़ा, किया पथराव
- पुलिस ने राजद कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज
- पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमालप्रदर्शनकारियों का हंगामा
- पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका
- राजद कार्यकर्ताओं के साथ जेपी गोलंबर पहुंचे तेजस्वी यादव
- भाकपा माले के एमएलए अजीत कुशवाहा ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए यदि सरकार से गोली खाने पड़ेगी तो वो भी खा लेंगे.भाकपा माले के एमएलए अजीत कुशवाहा
- एक कार्यकर्ता लालू यादव की फोटो लेकर इस घेराव में शामिल होने के लिए पहुंचे.
- विधानसभा घेराव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बाध्य होकर यह घेराव कर रहे हैं. क्योंकि सरकार किसी भी मोर्चे पर सफल नहीं है. बेरोजगारी बढ़ रही है. लोग परेशान हैं.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
- विपक्ष के दायित्व के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम सरकार से सवाल करें- तेजस्वी यादव
- बोले नेता प्रतिपक्ष- पुलिस विधेयक में संशोधन तानाशाही लाने वाला है